बतौर कप्तान सबसे अधिक डबल सेंचुरी लगाने के मामले में कोहली नंबर-1

Shri Mi
1 Min Read

cfa_index_1_jpg

Join Our WhatsApp Group Join Now

virat-kohli-1-620x400नईदिल्ली।भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जमाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोहली ने अपने करियर का छठा दोहरा शतक लगाया। इसके साथ ही विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दरअसल, कप्तान के तौर पर ब्रायन लारा ने अपने करियर में पांच बार दोहरा शतक लगाया है।

लारा के बाद डॉन ब्रेडमैन के नाम बतौर कप्तान 4 दोहरा शतक शामिल है। वहीं भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो 6 दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम हैं। इसके अलावा सहवाग ने 6 दोहरा शतक अपने टेस्ट करियर में जमाए हैं। जबकि राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में पांच बार दोहरा शतक लगाया है। द्रविड़ के बाद सुनील गावस्कर ने चार बार तो वहीं चेतेश्वर पुजारा और वसीम जाफर ने अपने करियर में दो-दो बार दोहरा शतक जमाया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close