भारत की आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम,सड़क निर्माण में ओरछा विकासखंड को प्राथमिकता देते हुए प्रस्ताव तैयार करें-विधायक चंदन कश्यप

Shri Mi
5 Min Read

नारायणपुर।छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक चंदन कश्यप की अध्यक्षता में आज भारत की आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत् कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय संगोष्ठि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना नारायणपुर द्वारा आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित सड़कों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी भी इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में 500 लोगों की बसाहट वाले गांवों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ा गया है। वर्तमान में षासन द्वारा 100 लोगों की बसाहट वाले गांवों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। संबंधित विभाग के अधिकारी ओरछा विकासखंड को प्राथमिकता देते हुए ऐसी बसाहटों का षीघ्र सर्वे करें और प्रस्ताव तैयार कर उच्च कार्यालय को प्रेशित करें। ताकि जिले के अंदरूनी बसाहटों के ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिल सके।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस मौके पर विधायक कश्यप ने कहा कि नक्सल प्रभावित एवं घनों जंगलों के बीच स्थित इस नारायणपुर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं अन्य विभागों के अधिकारी काम कर रहे हैं, जो सराहनीय है। कार्यक्रम में मुख्य अधीक्षण अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री मुकेश संतोशी, कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पोशण चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री नेताम, सहायक अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सतीश झा के अलावा जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, संगठन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष ष्यामबती नेताम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि घने जंगलों के बीच बसे इस नारायणपुर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा अंदरूनी गांवों को आवागमन सुविधा प्रदान करने हेतु सड़कों के माध्यम से जोड़ा जा रहा है, जो कि प्रशंसनीय है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत निर्मित की गयी सड़कों कों गुणवत्तापूर्ण बनाया जाये, जिससे कि ग्रामीणों को लंबे समय तक आवागमन की सुविधा मिल सके और विभाग समय-समय पर इन सड़कों का संधारण कार्य भी करें।

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत ही साहस का काम है कि जिले की विशम भौगोलिक परिस्थिति के बीच काम करें और अपनी गलतियों को सुनने के लिए आपके बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी आपके बीच आये। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा कि सड़क निर्माण के दौरान या बाद में गुणत्ता में कोई कमी पायी जाती है तो आप सभी इसकी शिकायत कर सकते हैं। जिलेवासियों को गुणवत्तायुक्त अच्छी सड़क उपलब्ध कराना आप सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। शिकायतों के निराकरण हेतु एक व्यवस्था बनाया जाना जरूरी है। कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल, रवि देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।  कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री विनय वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना स्थापना के बाद से नारायणपुर जिले में अब तक लगभग 316 किलोमीटर की कुल 76 सड़कों का निर्माण किया जा चुका है।

योजनांतर्गत लक्षित चिन्हित 208 योग्य बसाहटों के विरूद्ध 170 बसाहटें और जिले से जुड़ी बसाहटों को बारहमासी आवागमन सुविधा प्रदान किया जा चुका है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 के तहत् नारायणपुर में कुल 5.50 किलोमीटर सड़क स्वीकृत की गयी है, जिसमें से 1.20 किलोमीटर सड़कों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 के तहत् जिले में कुल 10 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है, जिसका निर्माण प्रगति पर है। कुल मिलाकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के विभिन्न कार्यक्षेत्रों के तहत् नारायणपुर जिले में अब तक 316.63 किलोमीटर सड़क का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। कार्यक्रम कें अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया, आभार प्रदर्शन श्री कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विनय वर्मा ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन सहायक अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सतीश झा ने किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close