आयकर विभाग को राजस्थान में छापेमारी से 50 करोड़ की अघोषित आय की मिली जानकारी

Shri Mi
2 Min Read

IT Raid-आयकर विभाग ने हाल में राजस्थान के सीमावर्ती कस्बों में रेत खनन, शराब और रियल एस्टेट के कारोबारियों के ठिकानों पर की गई छापेमरी में 50 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित आय का पता लगाया है. यह जानकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने दी है. केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि 28 अक्टूबर को की गई कार्रवाई के दौरान 33 ठिकानों की तलाशी ली गई थी.सीबीडीटी ने जारी बयान में बताया कि, ‘‘तलाशी के दौरान दस्तावेजी सबूत प्राप्त हुए और इस दौरान बेनामी नगदी की मिली रसीद से संकेत मिला कि इस राशि का इस्तेमाल जमीन खरीदने में भी किया गया.’’ एजेंसी ने यह भी बताया कि, ‘‘बालू की नकद बिक्री के सबूत मिले लेकिन इनके विश्लेषण से पता चला कि इससे प्राप्त नगदी का लेखा-जोखा बही खाते में नहीं दर्ज किया गया था’’

Join Our WhatsApp Group Join Now

आयकर विभाग ने बताया कि छापेमारी के दौरान 2.31 करोड़ रुपये की बेनामी नगदी और 2.48 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए. वहीं सीबीडीटी ने बताया कि, ‘‘इस कार्रवाई से 50 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला है.’’ एजेंसी ने बयान में कहा कि, ‘‘इनमें से आरोपियों ने 35 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित संपत्ति होने की बात स्वीकार की और कर भुगतान की पेशकश की.’’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close