फर्जी जाति प्रमाणपत्र वालों को बर्खास्त करने,जीएडी ने सात दिनों में विभागों से मांगी जानकारी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाणपत्र वालों को सेवा से बर्खास्त करने के लिए सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी विभागों से सात दिन में यह जानकारी मंगाई है कि किस विभाग में कितने ऐसे लोग हैं, जिनके जाति प्रमाणपत्र फर्जी हैं। जाति संबंधी मामलों में कार्रवाई के लिए गठित उच्चस्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति ने विभागों को ऐसी सूची भेजी है। सामान्य प्रशासन विभाग ऐसे सभी मामलों की जानकारी आने के बाद फर्जी प्रमाणपत्र धारियों को सरकारी सेवा से बाहर करेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ.कमलप्रीत सिंह ने इस संबंध में प्रदेश के सभी विभागों, अध्यक्ष राजस्व मंडल, सभी कमिश्नर, सभी विभागाध्यक्ष, सभी कलेक्टरों तथा जिला पंचायतों के सीईओ को पत्र जारी किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पत्र में उन्होंने साफ किया है कि पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि ऐसे शासकीय सेवकों की सेवाएं तत्काल समाप्त की जानी हैं, जिनके जाति प्रमाणपत्र छानबीन समिति द्वारा फर्जी या गलत पाए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों, विभागाध्यक्षों से ये भी पूछा है कि आपके विभाग के अधीनस्थ काम करने वाले एससी, एसटी या ओबीसी के ऐसे शासकीय अधिकारी कर्मचारी जिनके जाति प्रमाणपत्र उच्च स्तरीय छानबीन समिति द्वारा झूठे, फर्जी या गलत पाए जाने पर निरस्त किए गए हैं, ऐसे सभी प्रकरणों में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में क्या कार्यवाही की गई है। यह सारी जानकारी तत्काल सामान्य प्रशासन विभाग ए‌वं आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग को उपलब्ध कराई जानी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close