संयुक्त संचालक ने BEO व प्राचार्यों को लिखा पत्र,संविलियन के बाद शिक्षक एलबी के वेतन भुगतान की मांगी जानकारी

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोटा,मस्तूरी,तखतपुर, बिल्हा को सभी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तथा हाई स्कूल को स्मरण पत्र जारी किया है। डीईओ ने 1 नवंबर 2020 की स्थिति में संविलियन के बाद शिक्षक एलबी संवर्ग को माह नवंबर 2020 का वेतन भुगतान करने के संबंध में जानकारी देने को लेकर यह स्मरण पत्र लिखा है। पत्र में उल्लेख है कि 1 नवंबर 2020 की स्थिति में संविलियन के बाद शिक्षक एलबी संवर्ग को माह नवंबर 2020 का वेतन भुगतान करने के संबंध में जानकारी 27 नवंबर तक चाही गई थी। वहीं अभी तक भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।सीजीवाल न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

बताते चलें कि 25 नवंबर को संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने संविलियन के बाद शिक्षक एलबी संवर्ग को माह नवंबर 2020 के वेतन भुगतान को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया था।पत्र में उल्लेख था कि संचालक द्वारा आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग जो कि 24 नवंबर को हुई थी। उसमें निर्देशानुसार 1 नवंबर को संविलियन हुए सभी शिक्षक एलबी संवर्ग और का प्रान तथा कर्मचारी कोड जनरेट करके नवंबर 2020 के अंत तक वेतन उनके खातों में जमा हो जाए। इसके लिए सभी आवश्यक कार्यवाही कर तथा निर्धारित प्रपत्र में जानकारी मांगी गई थी।पर अब जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने 10 दिसंबर को फिर से एक स्मरण पत्र सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य को जारी किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close