Instagram रील्स बनाते समय फॉलो करें ये टिप्स, लाइक्स और फॉलोअर्स की होगी बारिश

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।आज दुनिया में करोड़ों लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन दिनों इंस्टाग्राम पर रील्स का ट्रेंड काफी ज्यादा है. हर कोई अपनी मजेदार रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर एक दूसरे के साथ साझा कर रहा है. हालांकि, रील्स शेयर करते समय हर कोई चाहता है कि रील की रीच ज्यादा से ज्यादा जाए. इसी कड़ी में हम आपको उन खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम रील्स पर व्यूज और लाइक्स को बढ़ा पाएंगे.इन टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करने के बाद आपके इंस्टा अकाउंट के फॉलोअर्स भी काफी तेजी से बढ़ सकते हैं. आइए इन टिप्स और ट्रिक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

यदि आप भी अपनी रील्स पर ज्यादा व्यूज और लाइक्स चाहते हैं तो इसके लिए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर रील्स बनाना चाहिए. ट्रेंडिंग टॉपिक पर बने रील्स को लोग ज्यादा पसंद करते हैं. ट्रेंडिंग टॉपिक पर रील बनाने से आपकी रील्स की रीच भी ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी और उस पर व्यूज और लाइक्स आने की संभावना काफी बढ़ जाती है

निरंतर वीडियो डाले

आपको रेगुलर इंटरवल पर अपनी रील्स को इंस्टाग्राम पर डालना चाहिए. यदि आप किसी भी काम में सफलता चाहते हैं, तो आपको निरंतर होना जरूरी है. निरंतर वीडियो डालते रहने पर आपके साथ ज्यादा से ज्यादा दर्शक जुड़ जाएंगे.

Quantity नहीं Quality पर दे ध्यान

इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते समय आपको क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए. यही एक ऐसी चीज है, जिसको लागू करने के बाद ज्यादा से ज्यादा लोग रील्स को पसंद करेंगे और आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करना चाहेंगे.

ट्रेंडिंग म्यूजिक ट्रैक

आपको अपनी रील्स में ट्रेंडिंग म्यूजिक ट्रैक को बैकग्राउंड में लगाना चाहिए, जिन्हें ज्यादा लोग पसंद कर रहे हो. इसके अलावा रील्स को अपलोड करते समय हैशटैग का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. ऐसा करने पर इंस्टा का Algorithm ज्यादा लोगों को आपकी रील्स को Suggest करता है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close