रायपुर कलेक्टर ने दिए CG आ रहे यात्रियों के लिए कोविड स्क्रीनिंग व कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग व्यवस्था करने के निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर/ देश में कोरोना संक्रमण प्रभावित व्यक्तियों की संभावित वृद्धि को देखते हुए तथा राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर रायपुर डाॅ एस.भारतीदासन ने विभिन्न माध्यमों से अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आ रहे यात्रियों हेतु कोविड स्क्रीनिंग एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की व्यवस्था करने को कहा हैं।सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार रायपुर एवं जगदलपुर (बस्तर) एयरपोर्ट पर विशेष रूप से मुबंई एवं दिल्ली से आने वाले यात्रियों सहित सभी यात्रियों की निर्धारित स्टेन्र्ड ऑपरेशन प्रोसिजर (एस.ओ.पी.) के अनुसार कोविड स्क्रीनिंग एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग संबंधी निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके तहत विशेषकर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं दिल्ली से सड़क एवं रेल मार्ग से आने वाले यात्रियों की भी कोविड स्क्रीनिंग एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग हेतु आवश्यक व्यवस्था रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं अन्तराज्यीय एन्ट्री पॉइन्ट पर की जाएगी। कलेक्टर ने इसके लिए रायपुर जिले के सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए उससे संबंधित अन्य समस्त अनुशांगिक कार्यवाईयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close