
त्तर बस्तर कांकेर-राज्य शासन के अंतर्गत कार्यरत समस्त शासकीय सेवकों का डाटाबेस 31 दिसम्बर तक अद्यतन करने के लिए निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी रामानंद कुंजाम ने बताया कि राज्य शासन के समस्त शासकीय विभागों में कार्यरत शासकीय सेवकों का कार्मिक संपदा पोर्टल पर डाटाबेस उनके सेवा पुस्तिका के अनुसार नाम, जन्मतिथि, पदग्रहण तिथि, पेन नंबर, नॉमिनी इत्यादि को अद्यतन किया जा रहा है। अतः समस्त शासकीय सेवक कार्मिक संपदा पोर्टल पर अपना डाटाबेस निर्धारित तिथि तक अद्यतन करवा लेवें।