CG News: समीक्षा बैठक में निर्देश, शिक्षक व विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति हो सुनिश्चित
CG News।कलेक्टर रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शिक्षा व आदिवासी विकास विभाग की मासिक समीक्षा बैठक ली। जिसमें जिले में शिक्षा को सकारात्मक दिशा देने, स्कूल भवनों को बेहतर करने, शिक्षक व विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, आश्रम एवं छात्रावासों की स्थिति तथा खेल गतिविधियों को लेकर बिंदुवार चर्चा हुई और आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिये गए।
बैठक में आश्रम छात्रावासों के स्थिति को लेकर समीक्षा की गई। इसमें आवश्यकतानुसार इन संस्थानों के भवनों के मरम्मत करने, साफ सफाई, बिजली और पानी की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा यहां खेल गतिविधियों का नियमित रूप से संचालन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी छात्रावासों और आश्रमों में सुविधा का विकास कर बच्चों को कम से कम एक खेल में बेहतर परफॉर्मेंस करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।
साथ ही उन्होंने खेल प्रशिक्षण को नियमित और बेहतर करने हेतु अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने इन संस्थानों में नशामुक्ति हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने युवाओं को खेल गतिविधियों सहित अन्य रचनात्मक कार्यों में संलग्न करने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु निर्देशित किया।
स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने पीएम स्कूल भवनों का निर्माण उच्च गुणवत्ता स्तर पर करने को कहा। उन्होंने इन स्कूलों का विकास रोल मॉडल स्कूल के रूप में करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। सभी स्कूलों में शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत करने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को औचक निरीक्षण करने के लिए कहा।
इसके लिए उन्होंने सभी प्राचार्यों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे उनकी काउंसलिंग करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने हर 15 दिन में अनुपस्थित बच्चों की सूची बनवा कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थित सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए सभी शिक्षकों का डेली डायरी मेंटेन करने को कहा। उन्होंने कहा कि डेली डायरी को सिर्फ औपचारिकता के तौर पर न भरें बल्कि पढ़ाने के लिए शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म योजना बनाकर पढ़ाए और उसकी एंट्री करें।
इसके अलावा उन्होंने स्कूलों में साइकिल वितरण, गणवेश वितरण, मिड डे मिल, किचेन शेड के संबध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्वच्छता अभियान को सभी स्कूल, आश्रम और छात्रावासो में चलाने के निर्देश दिए। इसके संबंध में जागरूकता के लिए उन्होंने पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां चलाने के निर्देश दिए।