संयुक्त शिक्षक संघ की DEO से मांग शिक्षक,LB संवर्ग को वेटेज व समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन भुगतान के लिए शीघ्र निर्देश जारी हो

Shri Mi
2 Min Read

रायगढ़।लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़, इंद्रावती भवन नया रायपुर का पत्र क्रमांक 160 दिनाँक 23.06.2021 के द्वारा शिक्षक एलबी संवर्ग को वेटेज एवं समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन भुगतान करने का निर्देश समस्त संयुक्त संचालक शिक्षा एवं जिला शिक्षा अधिकारी को जारी किया हैं। जिसके पालनार्थ, शिक्षक हित मे रायगढ जिला में निर्देश जारी करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला रायगढ का प्रतिनिधि मंडल 19 जुलाई 2021 को संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला के मार्गदर्शन एवं जिलाध्यक्ष राजकमल पटेल के अगुवाई में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर पी आदित्य से मिलकर चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपकर आवगत कराया था कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इस आशय का पत्र डीईओ स्तर से जारी हो गया हैं और इस मामले में हमारा जिला पिछड़ा हुआ है

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके आदेश का छायाप्रति भी सौपा गया था। जिस पर डीईओ सर द्वारा मामले को समझकर जल्द ही निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया था। शिक्षक एलबी संवर्ग को इसका शीघ्र लाभ प्राप्त हो इस उद्देश्य से संघ द्वारा डीईओ सर को पुनः 23 जुलाई को स्मरण पत्र लिखकर शीघ्र निर्देश जारी करने का मांग किया गया हैं।ताकि समय पर इसका लाभ पात्र शिक्षक एलबी संवर्ग को मिल सके।प्रतिनिधि मंडल में संघ के जिला अध्यक्ष राजकमल पटेल, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ भावना शर्मा, जिला सचिव सूरज प्रकाश कश्यप, मिडिया प्रभारी शैलेन्द्र मिश्रा, सह सचिव नरेश चंद्र प्रधान, विकासखंड अध्यक्ष घरघोड़ा अजय वर्गिस, विकासखंड पदाधिकारी शंकर सन यादव, विकासखंड अध्यक्ष रायगढ़ सौरभ पटेल सचिव श्याम जी भारती, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रायगढ़ श्रीमती रीता श्रीवास्तव, श्रीमती सुनीता मिंज, राजेश पटेल, मीनाक्षी सरकार, मुकेश देवांगन, रविशंकर ठेठवार, रेणु दुबे, दिनेश पटेल, शकुंतला सहंश, लालकुमार चौधरी, नरेंद्र दुबे, अनामिका राठौर, रूप भालाधरे, सुनीता मिंज, भुवनेश्वर चौधरी, रविन्द्र पटेल, नरेंद्र चौधरी, धरणीधर प्रधान आदि शामिल रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close