सब इंजीनियरों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश

Shri Mi
3 Min Read

मुंगेली /कलेक्टर राहुल देव आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और अनुबंधित ठेकेदारों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन के कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाईन बिछाने हेतु खोदे गए सड़को को प्राथमिकता से मरम्मत कराएं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने जिले में जल जीवन मिशन के कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और संबंधित सब इंजीनियरों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिए।

वहीं ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी ठेकेदार गंभीरता से कार्य करते हुए जल जीवन मिशन के कार्य में तेजी लाएं।

कलेक्टर ने ऐसे ठेकेदार जिन्होंने कार्यदेश मिलने के बावजूद भी अभी तक काम शुरू नहीं किया है, उन्हें आगामी शुक्रवार तक कार्य शुरू करने अल्टीमेटम दिया। कलेक्टर ने कहा कि इसके बाद भी कार्य शुरू नहीं किया गया तो संबंधित ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने ग्रामवार जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और ऐसे सभी ग्राम जहां एफएचटीसी एवं पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण हो गया है, वहां शीघ्र जल प्रदाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के प्रचार प्रसार हेतु गांव गांव में दीवार लेखन का भी कार्य कराएं।

कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम जल जीवन मिशन के कार्यों का नियमित मॉनिटरिंग करें। जल जीवन मिशन शासन की प्राथमिकता का कार्य है। सभी प्रगतिरत कार्यों को बारिश के पहले पूरा कराएं।

उन्होंने सभी सब इंजीनियरों से रोजना रिपोर्ट मंगवाने की बात कही। कलेक्टर ने ठेकेदारों के भुगतान के सम्बंध में भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, पथरिया एसडीएम श्री बी. आर. ठाकुर, अधीक्षण अभियंता श्री आर.के. गेंदले, कार्यपालन अभियंता श्री आई.पी. मंडावी सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सभी सब इंजीनियर, संबंधित विभाग के अधिकारी और अनुबंधित ठेकेदार उपस्थित थे।

 

क्रमांक// चंद्राकर// फ़ोटो

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close