स्कूल सफाई कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान 5 तारीख तक करने के निर्देश ,अनुकंपा नियुक्ति के लिए डी.पी.आई. ने समस्त डी.ई.ओ. से मांगी जानकारी- विजय कुमार झा

Chief Editor
3 Min Read

रायपुर । स्कूल सफाई कर्मचारियों की दो मांग पर कार्यवाही प्रारंभ हुई है। इस सिलसिले में डीपीआई ने सभी डीईओ को निर्देश ज़ारी किए हैं कि सफाई कर्मचारियों के कई-कई महीने के वेतन का भुगतान 5 तारीख़ तक ऑनलाइन कराएं।साथ ही यह कोरोना काल में दिवंगत सफाई कर्मचारियों के परिजन को अनुकंपा नियुक़्ति देने के लिए भी जानकारी मंगाई गई है। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के संरक्षक विजय कुमार झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सफाई कर्मचारियों की ओर से 5 जुलाई को किए गए ज़ंगी प्रदर्शन के बाद विभाग ने यह कार्रवाई की है।  

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि 5 जुलाई को स्कूल सफाई कर्मचारी अपने संघ के 12 वर्षो से लंबित मांगों को लेकर नया रायपुर राज्य उत्सव स्थल के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए रैली निकालकर मुख्यमंत्री निवास ज्ञापन सौंपने निकले थे lरैली को माना बस्ती से पहले रोके जाने पर कर्मचारियों ने रोड पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दियाl । धरना प्रदर्शन दोपहर 2 बजे से लेकर जारी था।  लगभग शाम 5  बजे शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम तथा शिक्षा सचिव भारती दासन और प्रांतीय पदाधिकारियों के मध्य बैठक हुई l जिसमें 29 जुलाई  को अंतिम बैठक की लिखित में जानकारी आने पर शाम 7 बजे धरना प्रदर्शन को स्थगित किया गया हैl

इस आशय की ज़ानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के संरक्षक विजय कुमार झा ने बताया कि   इधर डी.पी.आई. द्वारा संघ की समस्या को लेकर तत्काल  छत्तीसगढ़ के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों से कोरोना कॉल के दौरान जिन कर्मचारियों की मृत्यु हुई हैं, उनके परिवार के सदस्य को कार्य पर रखे जाने आदेश जारी किया हैl साथ ही कर्मचारियों को 4 से 5 माह में मानदेय भुगतान किया जाता था । जिसे प्रतिमाह मानदेय भुगतान करने का भी आदेश जारी किया है l

संघ के द्वारा इन समस्या को लेकर लंबे समय से मांग करते आ रहे थे ।अब समस्या का समाधान मिलने के आसार नजर आ रहे हैंl

जिसके लिए संघ के संरक्षक विजय कुमार झा, प्रांतअध्यक्ष संतोष खांडेकर,उपाध्यक्ष छाया साहू,कोषाध्यक्ष पुनेस्वर लहरे,बस्तर संभाग अध्यक्ष अनुसूईया सोनवानी,सरगुजा संभाग अध्यक्ष दुलारचंद कश्यप,रायपुर संभाग अध्यक्ष श्याम सागर,दुर्ग संभाग अध्यक्ष ललित कौशिक,प्रदीप वर्मा, अशोक मंडल,महेंद्र चंद्राकर,श्यामदेव रवि,प्रेस विज्ञप्ति जारी कर धन्यवाद कहा है।

इनकी एक सूत्री मांग अंशकालीन से पूर्ण कालीन करने की मांग को  लेकर 29 जुलाई  को अंतिम निर्णय आने से पहले स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के द्वारा अपने अपने स्तर में बैठक लिया जा रहा है तथा भव्य कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं l

close