CG- इंटेलिजेंस चीफ आनंद छाबड़ा केंद्र में IG इम्पैनल्ड

Shri Mi
1 Min Read

नई दिल्ली।अलग-अलग कैडर में काम कर रहे 22 आईपीएस(IPS) अधिकारियों को आईजी लेवल(IG Level) पर इम्पैनल किए जाने के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट(Central Cabinet) की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दी है. इम्पैनलमेंट में 1996 से 2001 बैच तक के अधिकारी शामिल किए गए हैं. कैबिनेट समिति की मंजूरी के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसका आदेश(Order) जारी कर दिया है. मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) कैडर के सीनियर आईपीएस(IPS) और वर्तमान में राज्य के इंटेलीजेंस चीफ और रायपुर आईजी(IG) आनंद छाबड़ा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वह राज्य के इकलौते अधिकारी हैं जिन्हें इम्पैनल किया गया है. छाबड़ा 2001 बैच के आईपीएस(IPS) अधिकारी है.

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close