ChhattisgarhBilaspur News
मिलावट के खिलाफ चलाएं सघन अभियान..कलेक्टर ने कहा…टेस्टिंग कार्रवाई करें…धूम्रपान करने वालों पर रखें नजर
अब सभी कार्यालयों में नियुक्त होंगे नोडल अधिकारी
बिलासपुर—त्योहार के मद्देनजर बाजार में बिक रहे खान पीन के सामाग्रियों की जांच पड़ताल पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्कूलों के आस पास गुटखा तम्बाकू बीड़ी सिगरेट की बिक्री खरीदी किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। दोनों ही मामलों में गहन अभियान चलाया जाए। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए पंजीयन तारीख का एलान कर दिया गया है। 31 अक्टूबर तक ज्यादा से ज्यादा किसानों का पंजीयन कराया जाए। यह बातें समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक में कही। अवनीश शरण ने इस दौरान आवारा मवेशियों के खिलाफ चलाये गए सफल अभियान के लिए अधिकारियों की पीठ थपथपाई है।
अधिकारियों के साथ बैठक कर कलेक्टर अवनीश शरण ने समय सीमा की बैठक में योजनाओं और अधिकारियों के काम काज की समीक्षा की। उन्होने लंबित मामलों की सुनवाई जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। खासकर संबधित विभाग के अधिकारियों को बताया कि दिनों में त्योहारों के मद्देनजर बाजार में बिक रही खान पीन की सामाग्रियों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है। मिठाई और खाद्य सामग्रियों की दुकानों का व्यापक निरीक्षण किया जाए। स्कूलों के आस-पास विशेष निगरानी रखकर नशा सामग्री बेचने वालों की धरपकड़ करने को कहा ।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि कुछ स्कूलों में नशे का सामान अभी भी बिक रहे हैं। कुछ युवा स्कूल के बाहर खड़े रहकर कैरियर के का काम कर रहे हैं। स्कूलों में गश्त बढ़ाने की जरूरत है। इसके अलावा सख्त कार्रवाई की भी जरूरत है। कलेक्टर ने दुहराया कि त्योहार के दौरान लोग बड़ी संख्या में मिठाइयां खरीदते हैं। खाद्य सामाग्रियों की गुणवत्ता पर ध्यान देने की जरूरत है। लगातार निरीक्ष करें।
अधिकारियों को कलेक्टर ने बताया कि धान की खरीदी और पंजीयन की तारीख का एलान हो चुका है। 31 अक्टूबर तक पंजीयन का काम पूरा करना है। किसानों को धान बिक्री करते समय किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इसलिए सजग होकर पंजीयन करे। इस दौारन कलेक्टर ने आवारा मवेशियों के प्रबंधन को लेकर अच्छे काम के लिए अधिकारियों की पीठ थपथपाई।
कलेक्टर ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान करने पर कार्रवाई करने की जरूरत है। इसके लिए हर कार्यालय में एक व्यक्ति को नोडल अधिकारी नियुक्त करे।