अन्तर्राज्यीय तस्कर पकड़े गए, 40 पेटी अंग्रेजी शराब ज़ब्त,चार गिरफ़्तार, कोरिया पुलिस की बड़ी कामयाबी

Chief Editor
3 Min Read

बैकंठपुर । कोरिया पुलिस ने अवैध शराब पकड़ने में बड़ी क़ामयाब़ी हासिल की है। पुलिस ने अँतर्राज्यीय तस्करों से चालीस पेटी अंग्रेज़ी शराब जब्त की है। ज़िसकी कीमत करीब़ चौदह लाख़ रुपए बताई ज़ा रही है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह द्वारा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करने कर निर्देश किया जा रहा है,। थाना मनेन्द्रगढ़ में मुखबीर से सूचना मिली कि मध्यप्रदेश का बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 65 बीबी-0589 में जनकपुर, मनेन्द्रगढ़ मार्ग से होते हुये अवैध शराब रखकर आ रहा है। उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ राकेश कुमार कुर्रे के निर्देशन में आरोपियों की घेराबंदी करने हेतु हमराह गवाह के थाना मनेन्द्रगढ़ टीम कार्यवाही हेतु रवाना हुई एवं ग्राम पेण्ड्री तिराहा मनेन्द्रगढ, जनकपुर मार्ग मुखबीर के बताये अनुसार घेरा बंदी कर संदेही व्यक्तियों के वाहन को पकड़ा । आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही एवं तलाशी लेने पर आरोपी संजीत श्रीवास्तव पिता कृष्ण मुरारी उर्फ श्याम सुन्दर श्रीवास्तव उम्र 39 वर्ष निवासी थाना मऊ जिला चित्रकूट हाल केशवाही शराब भट्टी दुकान थाना बुढार जिला अनुपपुर, प्रेम सिंह पिता इन्द्रमान सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी जमुनिया थाना बुढ़ार जिला शहडोल (मध्यप्रदेश), अर्पित सिंह परिहार पिता विनय बहादुर सिंह परिवार उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम केशवाही थाना बुढार जिला शहडोल मध्यप्रदेश (स्थाई पता गंगरिया थाना नागौर जिला सतना (मध्यप्रदेश), वाहन चालक मुकेश कुमार प्रजापति पिता श्रीराम कुमार प्रजापति उम्र 25 वर्ष निवासी धनौरा केशवाही थाना बुढार (मध्यप्रदेश ) के पास से कुल 40 पेटी अंग्रेजी शराब गोवा 35 पेटी (315 लीटर) एवं ब्लू चिप 05 पेटी (15 लीटर) कुल 360 लीटर शराब, एक बोलेरो वाहन कुल कीमती 14,60,000/ रूपये। जिसे जप्त कर आरोपियो का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अधीन आने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमाड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़, सहायक उप निरीक्षक आर०एन०गुप्ता, आरक्षक इस्ताक खान, जितेन्द्र ठाकुर, राजेश कुमार, भूपेन्द्र यादव, पुरूषोत्तम बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

TAGGED:
close