AVM में अंतर्राष्ट्रीय नृत्यांगना जान्हवी ने दिया लाइव पर्फ़ॉर्मन्स, बच्चों ने उठाया भरपूर आनंद

Shri Mi
4 Min Read

बिलासपुर।युवाओं में शास्त्रीय संगीत, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने वाली देश की अग्रणी संस्था स्पिक मैके प्रदेश में ख्यातिलब्ध कलाकारों की ऑफलाइन प्रस्तुति और प्रशिक्षण कार्यक्रम पुनः शुरू कर रही है। कोरोना काल के दौरान लाइव प्रस्तुतियों में विराम लगा रहा लेकिन अब बदली हुई परिस्थितियों में नई ऊर्जा के साथ ऐसे कार्यक्रम पुनः आरंभ किए जा रहे हैं l इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 25 अप्रैल से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ओडिसी नृत्यांगना सुश्री जाह्नवी बेहरा बिलासपुर के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों में तीन दिन तक लगातार प्रस्तुतियां देंगीं। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक व न्यायधानी शहर बिलासपुर में 25 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय ओडीसी नृत्यांगना जानवी बेहरा और उनके ग्रुप के कलाकारों आशीष पेरेई, सौम्य रंजन नायक एवं हरिप्रिया स्वाइन द्वारा सुबह 9:00 बजे आधारशिला विद्या मंदिर मे ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया गया।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

जिसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र छात्राओं सहित एवीएम के तीनो शाखाओं के शिक्षकगण,विद्यालय की प्राचार्या जी.आर .मधुलिका, डॉयरेक्टर एस.के.जनास्वामी एवं चेयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।जान्हवी बेहरा ने एक नर्तकी के रूप मे भारत की सबसे प्राचीन शास्त्रीय नृत्य ओडिसी को अपने जीवन का एक अभिन्न अंग के रूप में चयन कियाऔर समय के साथ बढ़ते इस जुनून मे उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन नृत्य को समर्पित कर दिया। उन्होंने बचपन में अपनी प्रारंभिक नृत्य शिक्षा गुरु रमेश च जेनाऔर गुरू युधिष्ठिर नायक से प्राप्त की। अपने कुशल अभिव्यक्ति और शालीन चालों के लिए जानी जाने वाली सुश्री जान्हवी बेहरा एकल कलाकार के रूप में स्वयं की एक अद्भुत पहचान बनाई।

इसके साथ ही साथ देश में प्रशंसित संस्थान उड़ीसा नृत्य अकादमी भुवनेश्वर मे एक प्रसिद्ध नर्तकी के रूप में अपना नाम दर्ज करवा कर पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नाम कमाया। गुरु अरुणा मोहंती की कड़ी निगरानी में अपनी सर्वश्रेष्ठ रचनात्मकता का प्रदर्शन करने वाली एक श्रेष्ठ नर्तकी के रूप में स्नातक की उपाधि प्राप्त की l वे संगीत नाटक अकादमी दिल्ली द्वारा “उस्ताद बिस्मिल्लाह खान” युवा पुरस्कार प्राप्तकर्ता हैं ।

अपनी मनमोहक प्रस्तुति शुरू करने से पहले सुश्री जान्हवी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया एवं उनका आशीर्वाद लिया। प्रस्तुति के दौरान नृत्यांगना जाह्नवी ओडिसी नृत्य के इतिहास और उसकी बारीकियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इसके अतिरिक्त बातचीत के दौरान यह भी बताया कि मनुष्य तन की सुंदरता के लिए आभूषणों की सहायता लेते हैं परंतु तन से अधिक मन का सुंदर होना आवश्यक है और इसके लिए मन को पानी की तरह स्वच्छ व स्थिर होना होगा। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने मंगलाचरण के साथ भूमि प्रणाम कर किया ।

उन्होंने अपनी प्रस्तुति के बीच बीच मे कई मुद्राओं का अर्थ विस्तार से वर्णन किया ताकि बच्चे अर्थ को समझते हुए नृत्य का आनंद ले सकें। रामायण के सीता हरण के दृश्य को गर्ल्स व ब्वॉयज की अलग अलग टीम बनवाकर कुछ स्टेप करवाए। इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन अन्नया दास के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में सुश्री बेहरा को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सहृदय आभार व्यक्त किया।बच्चों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्पिक मैके के स्टेट को-ऑर्डिनेटर एवं विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान निरन्तर प्रयासरत रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close