प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की देन है आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-रामविचार नेताम

Shri Mi
2 Min Read

अम्बिकापुर(पृथ्वीलाल केशरी)आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिकों ने योगाभ्यास किया। सुबह 7 बजे शुरु हुआ योगाभ्यास करीब घँटों तक चला। इस अवसर पर नित्य योग कर शरीर को स्वस्थ रखने और सकारात्मक ऊर्जा को समाज उत्थान में लगाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं। लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने कहा कि आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में योग का महत्वपूर्ण स्थान है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए योगाभ्यास करना जरूरी है। योग के प्रति जनजागरूकता के लिए जनप्रतिनिधि को आगे आना होगा। राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस की शुरुआत साल 2014 में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष प्रयासों की वजह से ही संयुक्त राष्ट्र ने 21जून को इंटरनेशनल योगा डे के रूप में मान्यता दी। पीएम मोदी ने ही सबसे पहले दुनिया के सामने यह आइडिया दिया था। जो 11 दिसंबर, 2013 को यूएन ने इसे मान्यता दी। उन्होंने कहा कि
पूरे विश्व मे आज के दिन को योग दिवस के रूप में मना रहे है। योग से शरीर और मन को निरोग बनाया जा सकता है।

अपने दिनचर्या में योग को अपनाएंगे तो स्वस्थ रहने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा से काम करेंगे जिससे समाज का भला होगा। योग को घर-घर तक ले जाएं ताकि योग की महत्ता को लोग जाने। उन्होंने कहा कि ‘करें योग रहें निरोग’ की भावना से योग को आज ही से शुरू कर दें। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, पार्षद श्रीमती संध्या रवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी गण सहित छात्राएं उपस्थित रहे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close