अन्तर्राज्यी उठाईगीर का पर्दाफाश..सात आरोपी गिरफ्तार..तीन महिला भी शामिल..सामान बरामद

BHASKAR MISHRA
5 Min Read
बिलासपुर—कार का शीसा तोडकर उठाई गिरी करने वाले अर्न्तराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्यों ने समूह बनाकर खडी कार की शीसा को तोडकर हमेशा घटना को देते थे। इन्दू चौक में घटना को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने तीन महिला समेत 7 आरोपियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, नगदी रकम 32 हजार समेत हथियार बरामद किया है।
 
पकड़े गए सातों आरोपियों का नाम
1) अनुराम समीर पिता कालीदास समीर उम्र 20 वर्ष निवासी कंजर मोहल्ला वैशाली नगर बिहार।
2) मुकेश नायर पिता मोरगन उम्र 36 वर्ष निवासी क्वाईमुतुर थाना उकडम तामिलनाडु।
3) राज पिता राजू मराठी उम्र 30 वर्ष निवासी वर्धा जिला नागपुर महाराष्ट्र।
4) दीपक नाडे पिता बब्बन नाडे उम्र 36 वर्ष निवासी रिंग रोड झुग्गी झोपडी नागपुर महाराष्ट्र।
5) लक्ष्मीन मैनपाडे पति राजू मैनपाडे उम्र 50 वर्ष पता सितूर बिजयवाडा आन्ध्रप्रदेश ।
6) गौरी गायकवाड पति अक्षय गायकवाड,निवासी ग्राम सितूर बिजयवाडा आन्ध्रप्रदेश।
7) राधा गायकवाड पति राजेश गायकवाड पता ग्राम सितूर बिजयवाडा आन्ध्रप्रदेश।
 
                   मामला खुलासा करते हुए एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि  29 अप्रैल 2022 को पीड़ित आसमा कालोनी निवासी धीरज कुमार झा ने रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि कार से इंदू चौक से मंदिर चौक की ओर कार से जा रहा था। इसी बीच तीन अंजान
ब्यक्ति कार की बोनट को ठोककर कार रूकवाया। तीनों ने बताया कि कार से आयल गिर रहा है। इसके बाद कार को किनारे खड़े होकर बोनट खोला।
 
        बोनट चेक करने के बाद कार में बैठा । पाया कि ड्रायवर की बगल वाली सीट से काले रंग के बैग में रखा लैपटॉप और आफिस का दस्तावेज गायब है। तीनो व्यक्ति धोखे से कार से आयल गिरने की बात कह कर चोरी को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर तीनों अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।
 
                 रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान पारूल माथुर ने टीम गठन कर आरोपियों की पता साजी करने को कहा। सिविल लाईन की टीम ने पतासाजी करना शुरू किया। इसी दौरान जानकारी मिली कि महाराणा प्रताप चौक व्यापार विहार रोड में कुछ संदिग्ध ब्यक्ति खडी गाडियो के आस पास घूम रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देखकर तीनों अलग-अलग दिशाओ में भागने लगे। दौड़ाकर तीनों को पुलिस टीम ने धर दबोचा। तीनों ने पूछताछ के दौरान पहले तो गुमराह किया। सख्ती के बाद तीनों ने जुबान खोला। तीनों ने बताया कि वह तमिलनाडू महाराष्ट्र और बिहार राज्य के  है। कुछ दिनों पहले ही अन्य चार महिला साथियो के साथ रेलवे क्षेत्र में आकर रूके। अलग अलग समूह में खडी गाडियो के
कॉच को तोडकर चोरी, उठाईगिरी को अंजाम दिया।
 
              उमेश कश्यप ने बताया कि पकडे गये आरोपियों की निशानदेही पर अन्य महिला आरोपियों को हिरासत में लिया गया। अलग अलग  पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि फरवरी महीने में मार्क हॉस्पिटल मुक्तिधाम रोड सरकंडा के सामने खडी कार का सीसा तोडकर लैपटॉप को बैग समेत उठाईगिरी किया। 29 अप्रैल को शिव टाकिज चौक जगन्नाथ मंगलम
मैरिज पैलेस के सामने खडी इंनोवा कार का सीसा तोडकर बैग में रखे नगदी 1लखा 25 हजार रूपये भी पार किया। सिविल लाईन थाना स्थित इंदू चौक के पास से एक कार चालक को धोखा दिया। और  कार से बैग समेत लैपटॉप और दस्तावेज की उठाईगिरी को अंजाम दिया।
 
                 एडिश्नल एसपी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर अलग अलग स्थानों से उठाईगिरी किए गए 2 लैपटॉप बैग, 1 नग लैपटॉप, 32 हजार रूपये नगदी समेत घटना में उपयोग किए गए नोकदार पेचकस के अलावा अन्य सामाग्रियों को जब्त किया गया।
 
          सभी आरोपियो को थाना सिविल लाईन, सरकंडा, तारबहार के मामलो में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close