12 वें महीने में थाने पहुंची दुष्कर्म की शिकायत…नाबालिग ने सुनाई पुलिस को आपबीती…दूसरे ही दिन पकड़ाया आरोपी

बिलासपुर— नाबालिग युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और मारपीट के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी का नाम संजय चन्द्राकर पिता दशरथ चन्द्राकर है। आरोपी गतौरा थाना मस्तूरी का रहने वाला है। घटना के करीब साल भर बाद नाबालिग युवती की नाना की शिकायत पर मस्तूरी पुलिस ने आरोपी को गतौरा से  गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया है।

Join WhatsApp Group Join Now

                 एडिश्नल एसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि मामला जनवरी 2017 के पहले सप्ताह के आस पास की है। लेकिन पुलिस को मामले की जानकारी लड़की की परिजनों की शिकायत पर 17 दिसम्बर 2017 को हुई। शिकायत के अनुसार गतौरा निवासी संजय चन्द्राकर पिता दशरथ चन्द्राकर उम्र 23 साल की जान पहचान गतौरा निवासी नाबालिग के मामा से हुई।

यह भी पढ़ें -  IPL सट्टेबाजों पर ताबड़तोड़़ कार्रवाई.. लाखों की सट्टापट्टी,दो लाख नगद समेत सामान बरामद..तीन आरोपी गिरफ्तार

               नाबालिग को हासिल करने संजय ने लड़की के मामा से दोस्ती की। संबध बनने के बाद संजय नाबालिग लड़की के मामा के घर आना जाना शुरू कर दिया। इस बीच मौका देखकर नाबालिग लड़की को संजय अपने घर लाया। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। लड़की के विरोध और पुलिस से बचने के लिए आरोपी संजय ने नाबालिग को घर में पत्नी बनाकर रखा। इस बीच संजय नाबालिग से लगाार दुष्कर्म करता रहा। कुछ महीने बाद संजय दूसरी लड़की को पत्नी बनाकर घर लाया। दूसरी लड़की के आते ही संजय नाबालिग लड़की से मारपीट करने लगा। बात बात पर जानवरों की तरह व्यवहार करता।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा वार जोगी ने बनाया सात लोगों को अध्यक्ष

           कुछ महीनों बाद मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर नाबालिग लड़की एक रात संजय का घर से फरार हो गयी। इस बीच किसी को पता नहीं चला कि नाबालिग युवती कहां है। 17 दिसम्बर 2017 को लड़की का नाना मस्तूरी थाना पहुंचा। उसने लड़की के साथ अनाचार और मारपीट की लिखित शिकायत की। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी संजय को दूसरे दिन 18 दिसम्बर को करीब डेढ़ बजे गतौरा गांव स्थित घर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया ।

यह भी पढ़ें -  जब बिलासपुर मण्डल ने तोड़ा अपना ही रिकार्ड...करीब नौ लाख की हुई वसूली...भागते नजर आए बेटिकट यात्री

                 एडिश्नल एसपी अर्चना झा के अनुसार शिकायत के बाद नाबालिग लड़की ने बताया कि संजय के घर से भागने के बाद परिजनों के साथ बिलासपुर और तखतपुर के पास स्थित गांव में थी। आरोपी संजय के खिलाफ धारा 363,366,376,506,323, आईपीसी 4 पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Share to...