चेन्नई का पावर गेम,किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से धो डाला

Chief Editor
2 Min Read

दुबई।फॉर्म में लौटे शेन वाटसन (नाबाद 83) और फॉर्म में चल रहे फाफ डू प्लेसिस (नाबाद 87) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच 181 रन की अविजित ओपनिंग साझेदारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को रविवार को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से रौंद कर जीत की लय हासिल कर ली।पंजाब ने कप्तान लोकेश राहुल की 63 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी से 20 ओवर में चार विकेट पर 178 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन वाटसन और डू प्लेसिस की ओपनिंग साझेदारी ने इस स्कोर को बौना साबित कर दिया। चेन्नई ने 17.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 181 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम कर ली। इस सत्र में किसी भी टीम की 10 विकेट से यह पहली जीत है जबकि चेन्नई की आईपीएल इतिहास में 10 विकेट से यह पहली जीत है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

चेन्नई की पांच मैचों में यह दूसरी जीत है और उसके चार अंक हो गए हैं। चेन्नई ने लगातार तीन मैच हारने के बाद जीत हासिल की है और वह आठवें स्थान से छठे नंबर पर पहुंच गयी है। पंजाब को पांच मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है और वह आठवें तथा अंतिम स्थान पर खिसक गयी है।वाटसन ने फॉर्म में लौटते हुए 53 गेंदों पर नाबाद 83 रन में 11 चौके और तीन छक्के लगाए जबकि डू प्लेसिस ने 53 गेंदों पर नाबाद 83 रन में 11 चौके और एक छक्का लगाया। दोनों के बीच 181 रन की अविजित साझेदारी चेन्नई के लिए आईपीएल इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

close