IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले नए लुक में नजर आए Virat Kohli, तस्वीरें वायरल

virat kohli,
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2023।टीम के स्टार खिलाड़ी Virat kohli किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं लगते हैं और अपने नए-नए लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इसी कड़ी में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत से ठीक पहले Virat kohli ने एक बार फिर से अपने लुक में बदलाव किया है। कोहली ने बैंगलोर में टीम से जुड़ने से पहले नया हेयरकट करवाया है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद Virat kohli इन दिनों ब्रेक पर हैं और वे जल्द ही आरसीबी का कैंप ज्वाइन करेंगे। इसी बीच उन्होंने आईपीएल के नए सीजन में नए लुक में आने का सोचा और हेयरकट करवाया। उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपने हेयर कट को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इस तस्वीर में उनके साथ हेयर स्टाइलिस्ट आलिम भी नजर आ रहे हैं। विराट कोहली ने आलिम को अपने नए हेयरकट के लिए धन्यवाद कहा, उन्होंने तस्वीर पर लिखा “धन्यवाद जादूगर”

कौन हैं विराट को हेयरस्टायलिस्ट आलिम हकीम?

विराट कोहली को यह नया लुक देने वाले आलिम हकीम एक फेमस हेयर स्टाइलिस्ट हैं। आलिम कई सेलिब्रिटियों को नया लुक दे चुके हैं। आलिम के संबंध बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई बड़ी हस्तियों से है। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी उस लिस्ट में शामिल हैं।

 

शीतलहर-इस जिले के सभी स्कूलों में तीन दिन की छुट्टी का ऐलान
READ

IPL 2023 के लिए आरसीबी की टीम

विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल