IPL: चेन्नई सुपर किंग्स ने इस अंदाज़ में मनाया जीत का जश्न, देखें यह VIRAL VIDEO

IPL 2023,GT vs CSK Final
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मंगलवार की शाम को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला गया जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स की टीमें आमने-सामने खड़ी थीं। एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले खेले गए इस मुकाबले में मेज़बान चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 रनों से जीत हासिल कर ली और साथ ही फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। मैच के बाद चेन्नई की टीम के खिलाड़ियों ने खूब जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की टीम को 173 रनों का लक्ष्य दिया। वैसे तो हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटन्स लक्ष्य का पीछा करने के लिए जानी जाती है, लेकिन महेंद्र सिंह की कप्तानी के आगे धुरंधरों से भरी यह टीम घुटने टेकने पर मजबूर हो गई।

20 ओवेरों में गुजरात टाइटन्स की पूरी टीम 157 रनों के स्कोर पर धराशायी हो गई। नतीजा यह हुआ कि माही ब्रिगेड ने 15 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया। जीत हासिल करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाड़ियों में उत्साह की लहर दौड़ गई और इस जीत पर उन्होंने जमकर जश्न मनाया। इंडियन प्रीमियर लीग में 10वीं बार फाइनल खेलने वाली चेन्नई के खिलाड़ियों का जश्न मनाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।


गुजरात का अंतिम विकेट गिरने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाड़ियों की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। आख़िरी विकेट के रूप में मोहम्मद शमी का कैच पकड़ते ही दीपक चाहर अपने साथियों की ओर दौड़ पड़े। इसके बाद गेंदबाज़ी कोच ड्वेन ब्रावो भी अपने आप पर काबू नहीं रख सके और वह भी इस जश्न में शामिल हो गए।

IMD Alert:राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश, इन राज्यो मे भी भी गरज रहे बादल, पढ़ें कहां कैसा रहेगा मौसम
READ