IPL-DHONI की चेन्नई को मिली पहली हार,राजस्थान रॉयल्स ने 16 रनो से जीता मैच,देखे स्कोरकार्ड

Chief Editor
3 Min Read

दुबई।राजस्थान रॉयल्स के 216 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सिर्फ 200 रन ही बना पाई। चेन्नई सुपर किंग्स के स्कोर कार्ड पर एक नजर डालें तो मुरली विजय ने 21 गेंदों में 21 रन बनाए, जिसमें 3 चौके शामिल थे।शेन वॉटसन ने 21 गेंदों पर 33 रन बनाए जिसमें 1 चौके और 4 छक्के शामिल थे।फाफ डु प्लेसिस ने आतिशी पारी जरूर खेली उन्होंने 37 गेंदों में 72 रन बनाए जिसमें 1 चौके और 7 छक्के शामिल थे।सैम करन ने 6 गेंदों पर 17 रन बनाए,जिसमें 1 चौके और 2 छक्का शामिल था ।ऋतुराज गायकवाड बिना खाता खोले आउट हो गये।चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नाबाद रहे धोनी ने 17 गेंदों में 29 रन बनाए।जिसमें तीन छक्के शामिल थे रविंद्र जडेजा भी नाबाद रहे।जडेजा ने 2 गेंदों पर 1 रन बनाया।चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवरों में 200 रन बना पाई।राजस्थान रॉयल्स ने मैच को 16 रनों से जीत लिया।चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन के आईपीएल में पहली हार है।सीजीवाल न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी पर नजर डालें तो जयदेव उनादकट ने 4 ओवरों में 44 रन दिए। जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट हासिल किया।श्रेयस गोपाल ने 4 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 38 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया। राहुल तेवटिया ने 4 ओवरों में 37 रन देकर तीन विकेट लिए।वहीं टॉम करन ने 3.1 ओवरों में 34 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

इसके पहले राजस्थान की बल्लेबाजी की बात करे तो यशस्वी जयसवाल ने 6 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 45 गेंदों पर 69 रन बनाए, उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े। संजू सैमसन ने 32 गेंदों पर 74 रन बनाए उन्होंने एक चौका और 9 छक्का लगाया। डेविड मिलर खाता भी नहीं खोल पाए। रोबिन उथप्पा ने 9 गेंदों पर 5 रन बनाए।राहुल टेवटिया ने 8 गेंदों पर 10 रन बनाए उन्होंने एक चौका लगाया। रियान पराग ने 4 गेंदों पर 6 रन बनाएं।राजस्थान रॉयल्स के दो खिलाड़ी नॉट आउट रहे थे। जिनमें टॉम करन ने 10 रनों की पारी खेली और वही जोफरा आर्चर ने 8 गेंदों पर 27 रन बनाए।जिसमें उन्होंने 4 छक्के भी लगाए।

csk की गेंदबाजी मे दीपक चहर ने चार ओवरों में 31 रन देकर एक विकेट लिए। सैम करन ने 4 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 33 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए।रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर में 40 रन दिए और पीयूष चावला ने 4 ओवरों में 55 रन देकर एक विकेट हासिल किया। बताते चलें कि डेविड मिलर रन आउट हुए।

close