हमार छ्त्तीसगढ़
IPS काबरा को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का चार्ज,प्रभाकर पाण्डेय कोरबा निगमायुक्त,कई राप्रसे अफसर भी बदले,देखे लिस्ट

रायपुर। राज्य सरकार ने गुरुवार को 16 आईएएस के साथ ही IPS दीपांशु काबरा को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का चार्ज दिया गया है।इसी तरह बड़ी संख्या में राज्य प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी है। इसमें आईएफएस अनिल साहू टूरिज्म बोर्ड के MD बनाये गए हैं। वहीं, अम्बिकापुर ननि कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय को कोरबा कमिश्नर बनाया गया है। देखिये, आदेश-


