IPS Transfer 2023: कई IPS अधिकारियों का ट्रांसफर,जुनेजा अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन

Shri Mi
2 Min Read

IPS Transfer 2023/उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के बाद तबादलों का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार को कई आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। आईपीएस जय नारायण सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को एसएसआईटी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

1990 बैच की रेणुका मिश्रा का पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण के पद तबादला किया गया है, वो मौजूदा समय में पुलिस महानिदेशक एसएसआईटी की जिम्मेदारी संभाल रही थी। इसके अलावा प्रशांत कुमार विशेष पुलिस महानिदेशक एसएसआईटी का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

उनके पास पहले से ही कानून व्यवस्था, अपराध व ईओडब्ल्यू की जिम्मेदारी है। वहीं तनुज श्रीवास्तव पुलिस महानिदेशक रूल्स एवं मैनुअल की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही विशेष जांच अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। डॉ. संजय एम तरडे महानिदेशक टेलीकॉम का कार्यभार देंखेंगे।IPS Transfer 2023

1992 बैच के दीपेश जुनेजा को अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन बनाया गया है। सुनील कुमार गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण का पदभार सौंपा गया है। नीरा रावत को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन बनाई गई है। आशुतोष पांडेय को अपर पुलिस महानिदेशक एसएसआईटी यूपी, जय नारायण सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे को जिम्मेदारी दी गई है।

अनुपम कुलश्रेष्ठ को अपर पुलिस महानिदेशक ट्रैफिक के साथ-साथ 1090 का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही एस के भगत को अपर पुलिस महानिदेशक भवन एवं कल्याण यूपी की जिम्मेदारी दी गई है।

अमित चंद्रा को अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी मुरादाबाद बनाया गया है। अमित चंद्रा को डॉ. बी आर अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close