IPS Transfer 2024: एक साथ 14 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया
IPS Transfer 2024: 4 सितंबर बुधवार को बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग में अधिसूचना भी जारी कर दी है। बता दें कि बीते दिन ही नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था।
IPS Transfer 2024:6 पुलिस महानिरीक्षक (IG), तीन पुलिस अधीक्षक (SP) और 5 पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) के प्रभार में फेरबदल किया गया है। वहीं कई आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। आइए जानें किसे कौन-सी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
IPS Transfer 2024:पोस्टिंग के इंतजार में बैठे बैच 2001 के आईपीएस अधिकारी शालीन को पुलिस महानिरीक्षक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, पटना के पद पर तैनात किया गया है।
IPS Transfer 2024:साथ ही पुलिस महानिरीक्षक, विशेष कार्य बल बिहार, पटना का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। मुख्यालय पुलिस महानिरीक्षक राकेश राठी को पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) बिहार, पटना के पद पर नियुक्त किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) राजेश कुमार को मिथिला क्षेत्र, दरभंगा के पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात किया गया है।
IPS Transfer 2024:पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) बिहार पटना पद पर कार्यरत विनय कुमार को मुख्यालय पुलिस महानिरीक्षक बिहार पटना के पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) बिहार पटना का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। मुजफ्फरपुर, तिरहुत क्षेत्र, पुलिस महानिरीक्षक शिवदीप वामनराव लाण्डे को पूर्णिया क्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।