IRCTC ने झोंकी ताकत..पढ़ें..किन स्टेशनों में बांटे रहे खाना और नाश्ता.. बुझा रहे बोललबन्द पानी से प्यास

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—-रेलवे प्रशासन की तरफ से लॉकडाउन के दौरान विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को राहत देने लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।  यात्रा के दौरान  वाणिज्य विभाग ने आरसीटीसी के माध्यम से गाड़ियों के सभी श्रमिकों के बीच नाश्ता, भोजन और पीने की पानी का लगातार वितरण किया जा रहा है।
 
               बिलासपुर मण्डल से गुजरने वाली सभी श्रमिक स्पेशल गाड़ियों समयानुसार नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात के खाने की व्यवस्था वाणिज्य विभाग के माध्यम से किया जा रहा है। कर्मचारियों को बिलासपुर और अनूपपुर स्टेशनों में तैनात किया गया है ।सभी कर्मचारियों के प्रयास से पर्याप्त मात्रा में खानपान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
 
        इसी क्रम में रविवार को बिलासपुर स्टेशन से गुजरने वाली 04 गाड़ियों में भोजन पैकेट और बोतलबंद पानी का वितरण किया गया। अनुपपुर स्टेशन में 2 गाड़ियों में भोजन और नाश्ता पैकेट के साथ बोतल बंद पानी सभी यात्रियों के बीच वितरण किया गया।
 
               वाणिज्य विभाग और रेलवे सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में यात्रियों के बीच फिजीकल डिस्टेन्सिंग का भी पालन कराया जा रहा है।
close