E-Wallet: IRCTC ने शुरू की मोबाइल ऐप पर तेज,तत्काल बुकिंग की सुविधा

Shri Mi
1 Min Read

नई दिल्ली-ट्रेन से सफर करने वाले यात्री अब बेहद आसानी से रेल टिकट बुक करा सकते हैं। रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आर्इआरसीटीसी) ने ट्रेन के टिकट बुक कराने के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। अब ई-वॉलेट यूजर्स एंड्रॉइड मोबाइल एप आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट के माध्यम से भी रेल टिकट बुक कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अन्य वॉलेट पेटीएम और मोबिक्विक की तरह आर्इआरसीटीसी ई-वॉलेट प्रयोग करने वाले ग्राहक अपना वॉलेट रिचार्ज कर सकते हैं और इस पैसे का इस्तेमाल टिकट बुकिंग के लिए कर सकते हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

आर्इआरसीटीसी ई-वॉलेट इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को आर्इआरसीटीसी की वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना होगा। यूजर अपने हिसाब से 6 बैंक रख सकते हैं। बता दें कि आर्इआरसीटीसी कैब बुक करने और यात्रा के दौरान अपने मनपसंद खाने का ऑर्डर देने की सुविधा पहले से ही यात्रियों को दे रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close