Bilaspur News

भवन और गार्डन पर नशेड़ियों का कब्जा..मुश्किल हुआ महिलाओं और बच्चियों का निकलना..कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

असामाजिक तत्वों ने किया जीना हराम...घर में दुबके नागरिक

बिलासपुर—कांग्रेस नेता भास्कर यादव ने लिखित शिकायत कर पुलिस कप्तान को बताया है कि नशेड़ियों ने नेहरूनगर कालोनी वासियों का जीना मुश्किल कर दिया है। सामुदायिक भवन और गार्डन पर नशेड़ियों का  कब्जा हो गया है। नशेड़ियों की बढ़ती ताकत से डरकर कालोनी वासी दिन भर घर में दुबके रहते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि किसी भी दिन असामाजित तत्व नशे की हालत में बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि असामाजित तत्वों के चंगुल से कालोनी वासियों को छुटकारा दिलवाएं।
 कांग्रेस नेता और वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद भास्कर यादव ने पुलिस कप्तान से मिलकर असामाजिक तत्वों की शिकायत की है। भास्कर यादव ने बताया कि वार्ड क्रमांक 17 स्थित जर्जर सामुदायिक भवन और गार्डन को शासन ने लाखों रूपये खर्च कर नया स्वरूप दिया है।सामुदायिक भवन में कालोनीवासी जब तब सामाजिक और सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। गार्डन में बच्चे और बुजुर्ग घूमने फिरने आते हैं। इससे क्षेत्र का वातावरण खुशनुमा हो गया है। लेकिन अब असामाजिक तत्वों ने जीना हराम कर दिया है।
 भास्कर ने बताया कि नेहरू नगर स्थित सामुदायिक भवन और गार्डन पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर शराब खाना जुआ का अड्डा बना दिया है। गार्डन और सामुदायिक भवन में खुलेआम शराबखोरी और सामान्य बात हो गयी है। गार्डन में बैठकर जुआ भी खेला जा रहा है। आने जाने वाले खासकर महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है। बड़े बुजुर्गों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। बदमाशों के डर से स्थानीय लोगों ने सामुदायिक भवन और गार्डन आना जाना बन्द कर दिया है।
    शुरू में मोहल्लेवालों की आवाज सुनकर नशेड़ी भाग जाया करते थे। लेकिन अब मोहल्ले वालों को धमकी देना शुरू कर दिया है। कई लोगों ने बताया कि असामाजिक तत्व आने जाने वालों को चाकू दिखाकर डराना शुरू कर दिया है। मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। गार्डन में नशेड़ियों का जमावड़ा देर रात तक होता है। जमकर गाली गलौच करते हैं। भास्कर ने बताया कि मामले को पुलिस कप्तान ने बहुत गंभीरता से लिया है। यदि कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा।

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close