Google search engine

आधार की जानकारी का प्रमाणीकरण ई केवाईसी के माध्यम से करना अनिवार्य

बिलासपुर।शासन के निर्देशानुसार एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के हितग्राहियों का 100 प्रतिशत ई केवाईसी की कार्यवाही 30 जून 2023 तक पूर्ण कराया जाना अनिवार्य है। एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना के पूर्ण क्रियान्वयन हेतु सभी राशनकार्ड हितग्राहियों की आधार की जानकारी प्रमाणीकृत होना आवश्यक है।

Join WhatsApp Group Join Now

राशनकार्ड में हितग्राहियों की आधार की जानकारी गलत दर्ज होने अथवा आधार की जानकारी प्रमाणीकृत नहीं होने के कारण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वितरण में समस्या बनी रहती है अतः विभागीय डेटाबेस में जिन हितग्राहियों का आधार दर्ज है।

उनके आधार की जानकारी का प्रमाणीकरण ई केवाईसी के माध्यम से किया जाना अनिवार्य है।अतः जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकानों को प्रदाय किये गये ई-पॉस उपकरण में ई केवाईसी की सुविधा उपलब्ध है जो कि पूर्णतः निःशुल्क है ई केवाईसी की कार्यवाही हेतु राशनकार्डधारी मुखिया एवं राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्य अपने-अपने आधार के साथ शासकीय उचित मूल्य दुकान में जाकर ई केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करा सकते हैं।

जिले में जितने राशनकार्ड प्रचलित है, दर्ज सदस्य है सदस्यों का ई केवाईसी पूर्ण कर लिया जाना है। जिले के सभी राशनकार्ड हितग्राहियों से अपील किया गया है कि 30 जून 2023 के पूर्व अपने एवं राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का ई केवाईसी निकटतम शासकीय उचित मूल्य दुकान में उपलब्ध ई-पॉस उपकरण में शीघ्र दर्ज करवाऐं जिससे एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना का समुचित लाभ हितग्राहियों तक पहुंच सके।

close
Share to...