VIDEO-अन्तर्राज्यीय सीमा पर चेकपोस्ट में शिक्षको की ड्यूटी लगाना न्यायोचित नहीं,क्षमतापुर के दोषियों को तत्काल कार्यवाही नहीं होने पर कोरोना ड्यूटी का करेंगे बहिष्कार-केदार जैन

Shri Mi
2 Min Read

कोण्डागांव-दो दिन पूर्व कोण्डागांव जिले के माकड़ी विकास खण्ड के क्षमतापुर (छिनारी) उड़िसा सीमा चेकपोस्ट में लगे शिक्षक रामलाल नेताम,सरित कुमार बघेल,कलिन्दर कुमार भगत शिक्षको के साथ 20-25 लोगों के द्वारा बेदर्दी से मारपीट की घटना निन्दनीय है.छ.ग.प्रदेश संयुक्त संघ ने कहा है की दोषियों पर तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही नहीं की जाती तो सभी शिक्षक कोरोना ड्यूटी का विरोध करेंगे।अंतर्राज्यी सीमा पर निहत्थे शिक्षक जिनका मुख्य काम कलम पकड़ना व अध्यापन कार्य है उनको सीमाओं में चेकपोस्ट पर लगाना न्यायोचित नहीं है ऐसे जगहों में पुलिस के जवानों को लगाया जाना चाहिए जिससे उपद्रवी प्रवृति के लोगों पर अंकुश लगाया जा सके.

Join Our WhatsApp Group Join Now

क्षमतापुर मामले के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही के साथ कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षकों को सुरक्षा हेतु संवेदनशील या राज्य की सीमाओं पर पुलिस बल सुरक्षा उपकरण N95 मास्क,सेनेटाईजर,ग्लब्स,PPE किट आदी उपलब्ध कराई जाय जिले के समस्त विकास खण्डों में कोविड 19 ड्यूटी हेतु उच्च अधिकारियों द्वारा लिखित आदेश दिया जाय.दिव्यांग,गर्भवती,शिशुवती गंभीर रुप से बीमार कर्मचारियों को कोरोना ड्यूटी से पृथक रखा जाय आदी..विषयों को लेकर माननीय कलेक्टर के अनुपस्थिति में उनके नाम अवध सिंह राणा डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा इस दौरान संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन,संभागीय अध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर,प्रांतिय महामंत्री यशवन्त देवांगन जिलाध्यक्ष कौशल नेताम,जयलाल पोयाम,संतोष जायसवाल,अमित मंडावी बलराम नाग उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close