DA/HRA के लिए बार-बार हड़ताल के लिए मज़बूर करना अनुचित,22 अगस्त से बेमुद्दत हड़ताल, बुधवार को राजधानी में जुटेंगे प्रांतीय नेता

Chief Editor
3 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने सातवें वेतनमान के अनुरूप महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता के लिए बार-बार आंदोलन कराने के राज्य सरकार के नीति को अनुचित बताया है। प्रदेश में समस्त तृतीय, चतुर्थ एवं राजपत्रित अधिकारियों द्वारा आगामी 22 अगस्त से प्रस्तावित आंदोलन को सफल बनाने संघ के प्रांतीय नेता बुधवार 10 अगस्त को रायपुर पधार रहे है।
प्रदेश तृतीय वर्ष कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अजय तिवारी एवं प्रांतीय संरक्षक विजय कुमार झा ने बताया है कि राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ में केंद्रीय कर्मचारियों के समान छठवां वेतनमान एवं सातवां वेतनमान लागू किया गया। किंतु वेतनमान कागजों पर ही लागू रही। केंद्रीय कर्मचारियों के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों को बारंबार हड़ताल कराने कि राज्य शासन की नीति को अनुचित बताया है। आगामी 22 अगस्त से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन आंदोलन की तैयारी, प्रांतीय पदाधिकारियों के गठन एवं मंत्रालय अधिकारियों से चर्चा करने, संघ के राजधानी में पदस्थ पूर्व संचालनालयीन कर्मचारियों से आज 10 अगस्त को संघ के प्रांतीय नेतृत्व प्रमुख संरक्षक पी आर यादव नवनिर्वाचित प्रांत अध्यक्ष गणेश राम चंद्रा बुधवार को रायपुर पधार रहे हैं। संगठन में नवनिर्वाचित प्रांत अध्यक्ष द्वारा पदाधिकारियों के चयन, विभागों में जनसंपर्क व 22 अगस्त से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन आंदोलन को सफल बनाने की अपील उक्त नेताओं ने की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नेताद्वय ने महंगाई भत्ता एवं गृहभाड़ा भत्ता के संबंध में आरोप लगाया है कि सरकार महंगाई भत्ता नहीं बढ़ा रही है । अपितु महंगाई बढ़ा रही है। स्वयं मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष महंगाई बढ़ने की बात सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर रहे हैं। किंतु महंगाई भत्ता देने के लिए प्रदेश के 5 लाख कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का इंतजार कर रहे है। ऐसी स्थिति में संघ के प्रमुख संरक्षक एवं नवनिर्वाचित प्रांत अध्यक्ष रायपुर राजधानी पधारकर संघ के पदाधिकारियों के गठन व विस्तार तथा मंत्रालय में संघ के संचालनालयीन कर्मचारियों से भेंट मुलाकात कर 22 अगस्त से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन आंदोलन करने हेतु प्रचार प्रसार करेंगे। संघ के महामंत्री उमेश मुदलियार, जिला शाखा अध्यक्ष रामचंद्र टांण्डी, विमल चंद कुंडू संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा, संभागीय उपाध्यक्ष आलोक जाधव, प्रांतीय सचिव विश्वनाथ ध्रुव, मनोहर लोचनम, नरेश वाढ़ेर, सीएल दुबे, सुनील जारोलिया विजय कुमार डागा, प्रदीप उपाध्याय, संजय झरबड़े, पीतांबर पटेल, आदि नेताओं ने आज प्रांतीय नेताओं के साथ बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाने का निर्णय लिया है।

close