छत्तीसगढ़ में इन 4 बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

Shri Mi
2 Min Read

Income Tax department raids on businessmen’s places in chhattisgarh: प्रदेश में फिर एक बार आयकर विभाग ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की है| बीतें कुछ महीनों से लगातरा छत्तसीगढ़ के बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट और कारोबारियों के यहां आईटी रेड की ख़बरें सामने आरही थी| आपको बता दें की आईटी की टीम ने सुबह तड़के 6 बजे दबिश दी, जिसमे  मोवा स्थित लक्सोरा, फरिश्ता काम्प्लेक्स और वोल्फोर्ट सिटी में छापेमार कार्रवाई की जा रहे है| सभी कारोबारियों के मोबाइल जब्त कर लिए| इसके साथ दूसरे किसी भी शख्स को अंदर आने से मना कर दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया|

Join Our WhatsApp Group Join Now

इन कारोबारियों के ठिकानों पर पड़ी रेड :

Income Tax department raids on businessmen’s places in chhattisgarh सुबह 6 बजे रेड के बाद से ही पूरे प्रदेश में ये खबर आग की तरह फैल गई है| अब तक मिली जानकरी के अनुसार आयकर विभाग ने स्टील और पॉवर प्लांट कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है| निर्माण टीएमटी, ग्रैविटी स्पंज एंड पॉवर, घाकुन स्टील और मारुति फेरो(Manufacturing TMT, Gravity Damper & Power, Ghakun Steel and Maruti Ferro) के ऑफिस, प्लांट के अलावा संचालकों के घर पर भी आयकर विभाग की अलग अलग टीमें मौजूद है| इसके साथ ही  निर्माण टीएमटी के मालिक राजेश तोला के रायपुर, कोरबा, रायगढ़ समेत खरोरा में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है|

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close