मेरा बिलासपुर
कोयला व्यापारी के अलग अलग ठिकानों पर आईटी का धावा..रायगढ़,कोरबा,बिलासपुर में कार्रवाई..अनुपातहीन संपत्ती का मामला


बिलासपुर—अनुपातहीन संपत्ति मामले में दिल्ली की आयकर टीम ने बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई शहरों में एक साथ धावा बोला है। रायगढ़, कोरबा और बिलासपुर स्थित व्यापारिक संस्थान समेत व्यापारियों के घर में अल सुबह धावा बोला है।
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने कोरबा निवासी कोयला व्यापारी हेमंत जायसवाल और संजय जायसवाल के मंगला स्थित अमलतास कालोनी में धावा बोला। आयकर विभाग की एक टीम कोरबा स्थित दुरपा में हेमन्त के घर को भी निशाना बनाया। दुरपा और मंगला स्थित अमलताश कालोनी में आयकर टीम ने बन्द घर में जांच पड़ताल को अंजाम दिया। इस दौरान घर के बाहर पुलिस टीम का सख्त पहरा भी नजर आया।
बताते चलें कि हेमंत जायसवाल के दुरपा रोड स्थित मकान को आईटी की टीम ने पूरी तरह दिन भर अपने कब्जे में रखा। इस दौरान बन्द कमरे में पूछताछ और खोजबीन की कार्रवाई चलती रही। अधिकारियों ने जरूरी दस्तावेजों को खंगाला है। सूत्रों की माने तो मामला कोल साइडिंग की खरीदी को लेकर है।
स्थानीय जानकारों ने बताया कि हेमन्त जायसवाल के बिलासपुर स्थित मंगला के अमलताश कालोनी और कोरबा स्थित दुरपा में सुबह करीब 5.30 बजे धावा बोला । टीम ने रायगढ़ के जय अंबे ट्रांसपोर्ट संचालक के निवास पर भी रेड कार्रवाई को अंजाम दिया है।
बहरहाल आयकर टीम को क्या कुछ हासिल हुआ..मामले में अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है।