casibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom girişcasibomcasibom giriş
India News

जनसुराज पार्टी की 243 विधानसभा सीटों पर जमानत होगी जब्त : जगदानंद सिंह

Telegram Group Follow Now

202408263212255

पटना, 26 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर जनसुराज पार्टी के चुनाव लड़ने के ऐलान को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर अपने हिसाब से काम कर रहे हैं। वो केवल 243 विधानसभा सीटों पर जमानत जब्त कराने के लिए लड़ेंगे। 243 सीटों पर प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी और उनके सहयोगी चुनाव के बाद उनका साथ छोड़ देंगे।

दरअसल जनसुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रविवार को कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इनमें से 40 विधानसभा सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि जनसुराज पार्टी 2025 विधानसभा चुनाव में महिलाओं को कम से कम 40 सीटों पर चुनाव लड़ाएगी। इसके बाद अगर अगले पांच साल और मौका मिला तो 2030 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 70 से 80 सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारेगी। हमारी पार्टी ने महिलाओं को प्रशिक्षित करके उन्हें नेता बनाने का अभियान शुरू किया है। महिलाओं को सही मायने में नेता बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि 2025 में जब बिहार में जनसुराज पार्टी की सरकार बनेगी, तब साल भर के अंदर राज्य के किसी भी बेटे को मजबूरी में 10-12 हजार की नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हमने इसके लिए पूरी योजना बना ली है।

उन्होंने कहा कि मैं बिहार की जनता से अपील करता हूं कि अगली बार ध्यान से वोट करें। वो किसी नेता या उनके बेटे को देखकर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें। प्रशांत क‍िशोर ने कहा, मेरी इस बात पर बिहार की महिलाओं ने सहमति जताई है।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी

Back to top button
CGWALL
close