Jaipur: सरकार एक लाख किसानों को तारबंदी के लिए देगी अनुदान

Shri Mi
2 Min Read

Jaipur: राजस्‍थान सरकार ने आवारा पशुओं से फसल को बचाने में क‍िसानों की मदद हेतु उन्‍हें तारबंदी के लि‍ए अनुदान देने का फैसला क‍िया है. सरकारी बयान के अनुसार राज्य सरकार एक लाख किसानों को चार करोड़ मीटर तारबंदी के लिए अनुदान देगी और इस पर 444.40 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे. बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तारबंदी के लिए वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी. बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन के तहत समस्त लम्बित प्रार्थना पत्रों को दो वर्षों में निस्तारित करने की दृष्टि से सहमति दी है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों के किसानों की जोत का आकार कम होने के कारण तारबंदी के लिए न्यूनतम सीमा 0.50 हेक्टेयर किए जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है. इसके अनुसार तारबंदी में सामुदायिक भागीदारी पर अब पहले से अधिक अनुदान मिलेगा. इसमें 10 या अधिक किसानों के समूह को न्यूनतम पांच हेक्टेयर में तारबंदी के लिए अनुदान राशि 70 प्रतिशत की गई है.

बयान के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023-24 में तारबंदी पर अनुदान में करीब 444.40 करोड़ रुपए व्यय होंगे. इनमें 391 करोड़ रुपये कृषक कल्याण कोष से, 25 करोड़ रुपये राज्य योजना तारबंदी द्वारा फसल सुरक्षा हेतु अनुदान से व्यय होंगे. सरकार ने बताया कि शेष 28.40 करोड़ रुपए की राशि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन से (राज्यांश 11.36 करोड़ रुपए) खर्च की जाएगी. उल्लेखनीय है कि गहलोत द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 में राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन अंतर्गत तारबंदी को निरंतर जारी रखने की घोषणा की गई थी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close