आपणो राजस्थान

Jaipur News: रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेगी सौगात,सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jaipur News: राजस्थान की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। सीएम गहलोत ने विधानसभा में बजट पर बहस का जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान में रक्षाबंधन के पर्व से महिलाओं को स्मार्टफोन मिलना शुरू हो जाएंगे। सीएम ने कहा कि प्रारंभिक चरण में 40 लाख लाभान्वितों को फ्री स्मार्टफोन फोन दिए जाएंगे।

प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं को मिलेंगे स्मार्टफोन
बता दें कि सरकार ने पिछले बजट में मुख्यमंत्री डिजिटल योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत चिंरजीवाी परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्टफोन मिलना था। सीएम ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से ये स्मार्टफोन दिए जाएंगे।

प्रथम चरण में रक्षाबंधन पर चिरंजीवी परिवारों की सरकारी विद्यालयों में 10 से 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं, सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं महाविद्यालय, आईटीआई और पोलेटेक्निक में अध्ययनरत छात्राओं तथा विधवा और एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं को इस योजना के तहत स्मार्टफोन उपलब्ध करवाए जांएगे।

चरणबद्ध तरीके से पूरी करेंगे योजना
सीएम कहा कि बजट में इस योजना की घोषणा के बाद वैश्विक स्तर पर चिपसेट का संकट उत्पन्न हो गया था। इस वजह से स्मार्टफोन की उपलब्धता के साथ ही इनकी कीमतों में भी वृद्धि हो गई थी। फिर भी हम महिलाओं को स्मार्टफोन देने का काम चरणबद्ध तरीके से पूरा करेंगे।

 


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker