जिले में हुई जल शक्ति केन्द्र का शुभारंभ

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी) कैच द रैन वर्षा की जल के एक-एक बुंद की महता को देखते हुए केन्द्र से मिशन जल शक्ति के निदेशक आशीष सक्सेना एवं नेशनल ग्राउन्ड वाटर बोर्ड के वैज्ञानिक उदेश्य कुमार एवं जिला कलेक्टर कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जल संरक्षण एवं जल संचयन के उद्देश्य को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर कार्यालय कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग बलरामपुर में जल शक्ति केन्द्र का शुभारंभ किया गया।
बैठक में केन्द्रीय टीम द्वारा ऐसे सभी संरचनाओं को मिशन जल शक्ति के ऑनलाईन पोर्टल पर जिओटैग करने हेतु सुझाव दिया गया, ताकि जिले में संचालित जल संवर्धन से संबंधित निर्माण कार्याें को पूरेे देश में प्रदर्शित किया जा सके.

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही उन्होंने जनपद पंचायत शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत मनकेपी में फुलझर नाला में नरवा विकास अन्तर्गत किये गये कार्याें को सराहना करते हुए, किये गये नवाचार को ऑनलाईन प्लेटफार्म पर प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया गया। मिशन के निदेशक सक्सेना ने जिला बलरामपुर अंतर्गत हो रहे जल संवर्धन के समस्त कार्याें को मिशन जल शक्ति के पोर्टल पर प्रदर्शित करने को कहा।
प्रस्तुतीकरण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव,जल संसाधन विभाग रामानुजगंज के कार्यपालन अभियंता संजय ग्रायकर वेदप्रकाश पाण्डेय,मत्स्य विभाग,वन विभाग,कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close