जनता कांग्रेस नेता ने..सीएम के एलान का किया स्वागत..कहा..खिलाड़ियों को मिले प्राथमिकता

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़,chhattisgarh,evm hacking,news,hindi news,chhattisgarh news,सीजेआई रंजन गोगोई,सीजेआई दीपक मिश्रा,जज जस्टिस कुरियन जोसेफ,रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट,वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे),

रायपुर—जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)  मीडिया प्रमुख इकबाल अहमद रिजवी ने प्रदेश में कोविड-19 से राहत के बाद विभिन्न विभागों मे करीब चार हजार पदों पर भर्तियों का स्वागत किया है। शासन के निर्णय से प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों का भला होगा। इसी क्रम में रिजवी ने कहा कि शासन को  भर्तियों में केवल स्थानीय बेरोजगारों कृो ही प्रावधान किया जाना उचित होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

          रिजवी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि शासकीय नौकरियों में प्रदेश के उत्कृष्ठ खिलाड़ियों के लिए सभी विभागों की भर्ती में समुचित कोटा का प्रावधान किया जाना जरूरी है। इससे प्रदेश के खिलाड़ियों में उत्साह का संचार होगा । उत्कृष्ठ खिलाड़ी ग्रामीण अंचल में भी मिलना शुरू हो जाऐंगे। उन्होने कहा कि ग्रामीण अंचल में ज्यादातर रसूखदारों का आबादी और घास भूमि के बड़े क्षेत्र में अतिक्रमण है। शासकीय जमीनों पर खेल मैदान बनाए जाने की मुहिम राजस्व विभाग चला कर ग्रामीण अंचल के खेल स्तर को उंचा उठाने का अभियान चलाए। ऐसा करने से खेल और भावी खिलाड़ियों का हित होगा।

                

TAGGED:
close