12 वीं बटालियन के जवान ने किया सल्फास टेबलेट का सेवन


रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) कार्यालय सेनानी 12 वीं (र) वाहिनी छ.स.बल रामानुजगज में पदस्थ जवान के जहर खाने का एक मामला सामने आया है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जवान मुनेंद्र तिवारी उम्र 35 वर्ष ने सल्फास गोली का सेवन कर लिया तबीयत बिगड़ने पर उसको स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर किया तो जिला कार्यालय में डॉक्टरों ने इलाज करने के बाद उसे अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
जानकारों की माने तो सल्फास गोली का सेवन करने के बाद उसका असर 24 घंटे के बाद दिखाई पड़ता है डॉक्टरों का कहना है कि यदि तबीयत बिगड़ी तो उसे आईसीयू में भर्ती करना पड़ता है इस कारण से उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया हैं। आखिरकार जवान ने ऐसा कदम क्यों उठाया?