वन टाइम रिलेक्सेशन-प्रथम तिथि वरिष्ठता में जेडी रूल,निर्धारण के पश्चात ही प्राचार्य/प्र.पाठक में पदोन्नति

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।स्थानांतरित संगठन वन टाइम रिलेक्सेशन कर प्रथम तिथि वरिष्ठता निर्धारण जेडी रूल से निर्धारण के पश्चात ही प्राचार्य/प्र.पाठक में पदोन्नति करने Twitter व ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।प्रमुखता से समस्त स्थानांतरित लगभग 27000 शिक्षक प/एल बी संवर्ग E,T के लिए जो गैर वित्तीय मामले है वरिष्ठता प्रथम तिथि से गणना करने दिनांक 20/01/22 से twitter अभियान की शुरुआत करेंगे व ज्ञापन भी देंगे संगठन से मिली जानकारी अनुसार पंचायत से शिक्षा विभाग में संविलयन के लिए नियम 8 वर्ष था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री द्वारा रिलेक्सेशन कर 2 वर्ष किया गया व शिक्षा विभाग में पदोन्नति हेतु प्राचार्य/प्रधान पाठक में 5 वर्ष के नियम के मांग पर वन टाइम रिलेक्सेशन कर 3 वर्ष किया गया है लेकिन स्थानांतरित शिक्षको के पंचायत विभाग के सेवा को अन्य जिले मे नियुक्ति तिथि से लिस्ट में रख रहे है जिससे 15 या 20 वर्ष वाले अनुभवी व वरिष्ठ शिक्षक कम 8 या 9 वर्ष वाले अनुभवी से कनिष्ठ हो रहे है किसी भी प्रकार से रिलेक्सेशन नही किया गया है।

जिसके कारण वरिष्टता प्रभावित होगी वन टाइम रिलेक्शेसन कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सामान्य प्रशासन विभाग के रूल से गणना कर सही वरिष्ठता निर्धारित करने मांग करेंगे प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का प्रावधान करते पश्चात ही प्राचार्य व प्रधानपाठक के पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने की मांग करेंगे।

स्थानांतरित संगठन के प्रांतीय संचालक लालबहादुर साहू , भुवनेश्वर प्रताप , प्रांतीय संयोजक सरोज यादव , प्रांतीय सचिव महादेव साहू , कोषाध्यक्ष श्री किशोर साहू , उपाध्यक्ष लक्मण सोरी व श्री वी.एन.मंगेशकर , श्रीमती लावण्यता वर्मा , श्रीमती रजनीगंधा, श्रीमति सरिता त्रिपाठी , श्री रामचंद्र साहू,श्रीमती सोभा तिवारी ,तारामतिवैद्य, श्रीमती सरिता शर्मा , श्रीमती खेन दीवान ,श्रीमति रचना वर्मा ,श्री निरंजन साहू , शंकर वर्मा ,कृष्णा बिहारी , विणा देवांगन, टेकराम जनार्दन,डी सी घोसले , लक्मन सोरी, पारणा पटेल ,देवेंद्र वर्मा ,मीना भदौरिया भुनेस्वरी रानी ,दीपमाला, अलेक्स कुजूर , श्री रवि कुमार , अरविंद साहू ,कुसुमलता साहू ,परमानंद पटेल , सोमप्रकाश निषाद ,चिंता राम साहू,कमल देवांगन ,कमल साहू ,मनोज चंद्राकर ,अनिल गुप्ता ,सुष्मिता मुखर्जी ,ब्रजेश कुमार,संजीव कौशिक ,विक्रम देवांगन,अनिल साहू, उपेन्द्र ठाकुर ,सुमन तिवारी, सुनील साहू,राकेश निषाद, महादेव साहू, गजानंद सर्मा , रवि ठाकुर, जी के ध्रुव ,परमानंद पटेल, भुवनलाल जैन , ओमप्रकाश साहू ने सभी स्थानांतरित को अधिक से अधिक tweet करने की अपील की है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close