JEE: निःशुल्क आवासीय क्रैश कोर्स 26 मार्च से संकल्प में प्रारंभ

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर नगर ।जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर डॉ रवि मित्तल और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में जेईई हेतु निःशुल्क आवासीय क्रैश कोर्स आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए कक्षाएं 26 मार्च 2023 से संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में प्रारंभ होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस बारे में जानकारी देते हुए संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य ने जानकारी दिया है कि क्रैश कोर्स के लिए वे विद्यार्थी पात्र होगें जिन्होंने जेईई मेन्स का फॉर्म भरा हो एवं जशपुर जिले का निवासी हो। किसी भी शासकीय, अशासकीय अथवा अनुदान प्राप्त शाला में अध्ययनरत विद्यार्थी बालक एवं बालिका दोनों ही आवेदन कर सकते है।

जिले के विद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चें जिन्होने जेईई मेन्स का फॉर्म भरा हो का अधिक से अधिक संख्या पंजीयन कराएं। संकल्प द्वारा आवास एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था कराई जायेगी। जेईई की तैयारी संकल्प के शिक्षकों द्वारा बनाई गई विशेष रणनीति के तहत कराई जाएगी जिसमें इस बार परीक्षा के नवीन पैटर्न का ध्यान रखा जाएगा।

प्रत्येक विद्यार्थियों को अभ्यास हेतु 3 ऑफलाइन एवम 3 ऑनलाइन कंप्यूटर में टेस्ट देने की सुविधा होगी। टेस्ट के पश्चात विषयवार विद्यार्थियों के परफॉर्मेंस की समीक्षा भी की जाएगी । प्रत्येक दिन एक कालखंड शंका समाधान का भी होगा जिसमे विद्यार्थी अपने विषयगत समस्याओं का समाधान कर पाएंगे।

चूंकि जेईई की परीक्षा ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर आधारित लिया जाएगा इसलिए संकल्प के कंप्यूटर लैब में अभ्यास टेस्ट भी कंप्यूटर के माध्यम से दिए जाने की सुविधा उपलब्ध होगी। पात्र विद्यार्थियों को 26 मार्च 2023 को संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में उपस्थित होकर पंजीयन कराना होगा। विद्यार्थियों का चयन किया जावेगा। पात्र विद्यार्थी अपने सामान के साथ संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में 12 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। विलंब से आने पर और निर्धारित संख्या 100 पूर्ण होने की स्थिति में पंजीयन नही हो सकेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close