Jee Main Answer Key 2022 : एनटीए ने जारी किया जेईई मेन्स आंसर-की, jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड करें पीडीएफ

Shri Mi
2 Min Read

JEE Mains Answer Key Release Date: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित जेईई मेन्स सेशन 1 की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. परीक्षा खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स आंसर-की जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. जेईई मेन 2022 जून सेशन के लिए आंसर-की (Jee Main Exam 2022) जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो चुका है. एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आंसर-की उपलब्ध है. जेईई मेन्स परीक्षा (JEE Mains Result 2022) में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आंसर-की जारी होने के बाद वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

जेईई मेन्स आंसर-की जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने नंबर का अनुमान लगा सकते हैं. हालांकि प्रोविजनल आंसर-की पर ऑब्जेक्शन 4 जुलाई तक दर्ज कर सकते है. आपत्ति दर्ज करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा. उसके बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. एनटीए की तरफ से फिलहाल कोई ऑफिशियल डेट नहीं घोषित की गई है. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर आवंटित क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन करना होगा. उन्हें ऑनलाइन मोड में चुनौती का प्रमाण और 200 रुपये शुल्क जमा करना होगा.

जेईई मेन 2022 आंसर-की कैसे डाउनलोड करें?

1.जेईई मेन 2022 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

2.आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

3.आवेदन संख्या और जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज करें.

4.जेईई मेन 2022 की आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

5.आंसर-की को एक पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट लें.

जेईई मेन्स जुलाई सत्र की परीक्षा 12 जुलाई से शुरू होगी

जेईई मेन्स जुलाई सेशन के लिए करेक्शन विंडो खोला गया है. जेईई मेन्स दूसरे सेशन की परीक्षा 21 जुलाई, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 जुलाई को होगी. आवेदन फॉर्म में किसी तरह के कोई बदलाव करना चाहते हैं तो वे jeemain.nta.nic.in, nta.ac.in पर जाकर कर सकते हैं. जेईई मेन्स दूसरे सेशन के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा. वहीं जेईई मेन्स जेईई जून सेशन के लिए रिजल्ट की डेट भी एनटीए द्वारा जल्द जारी कर दी जाएगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close