झीरम काण्ड मामले की सुनवाई टली…20 सितम्बर को होगा तात्कालीन कमाण्डेन्ट का प्रतिपरीक्षण…

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

IMG20170904140226बिलासपुर— झीरमघाटी हत्याकाण्ड मामले में विशेष न्यायालय में पी.एस गब्रियाल की सुनवाई होनी थी। लेकिन शासकीय अधिवक्ता राजीव श्रीवास्तव के पिता के निधन के कारण सुनवाई को 20 सितम्बर के लिए बढ़ा दिया गया है। 80 वीं बटालियन के तात्कालीन कमांडेट गब्रियाल का प्रतिपरीक्षण अब 20 और 21 सितम्बर को होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      झीरम काण्ड मामले में कांग्रेस के वकील सुदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आज झीरम घाटी विशेष न्यायालय की विशेष सुनवाई नहीं हुई। सीआरपीएफ 80 वीं बटालियन के तात्कालीन कमांडेेट पी.एस.गब्रीयाल की सुनवाई होनी थी। यद्यपि ग्रैबियाल अदालत तक नहीं पहुंचे। कोर्ट को जानकारी मिली कि शासन के वकील राजीव श्रीवास्तव के पिता का निधन हो गया है। मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए तारीख को 20 और 21 सितम्बर के लिए बढ़ा दिया गया है।

                           सुदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पी.एस.गैब्रियाल झीरम घाटी हत्याकाण्ड के समय सीआरपीएफ 80 वीं बटालियन के कमान्डेन्ट थे। सीआरपीएफ 80 वीं बटालियन के जवानों की तैनाती तात्कालीन समय दरभा,तोंगपाल,कामानार क्षेत्र में थी।  रोड ओपनिंग पार्टी में सीआरपीएफ की 80 वी बटालियन के जवान शामिल थे। मामले में ग्रैबियाल का प्रतिपरीक्षण जरूरी था। ग्रैबियल की सुनवाई अब 20 और 21 सितम्बर को होगी।

            सुदीप ने बताया कि दीपक कर्मा अतिरिक्त शपथ पत्र पेश करने बिलासपुर आए थे। पिछली बार गवाही में मौजूद थे। लेकिन कुछ भ्रामक स्थिति के कारण कोर्ट को जरूरी जानकारी देने से चूक गए थे। आज उन्हे आवेदन पेश करना था। लेकिन अब अपना आवेदन अगली सुनवाई में पेश करेंगे। उन्होने शपथ पत्र जरूर पेश कर दिया है।

                        कांग्रेस वकील सुदीप श्रीवास्तव ने बताया कि कोर्ट से निवेदन करेंगे कि ग्रैबियाल के अलावा राज्य शासन नोडल अधिकारी को दुबारा प्रतिपरीक्षण के लिए बुलाया जाए। शासन ने कुछ जरूरी दस्तावेज पेश किए हैं। जो मामले में अहम साबित हो सकते हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि यदि कोर्ट को यदि लगता है कि मामले में केन्द्र सरकार के कुछ प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों को भी गवाही के लिए बुला सकता है।

close