झीरम काण्डःकांग्रेस नेता आनन्द का सवाल..किसे बचाना चाहते हैं नेता प्रतिपक्ष.कोर्ट को दिया जाएगा जवाब..पर्दा उठेगा..और गुनहगारों को मिलेगी सजा

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
कांग्रेस,नए बयान ,सामने, नान घोटाले ,भाजपा ,कार्यकाल ,खुला,घोटाला,कांग्रेस,जांच,Abhishek Singhvi, Election Commission, Chunav Result, Election Result, Modi Prachar Sanhita,,Congress Delhi Candidates List,Agusta Westland Case, Christian Michel, Ed, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi,,Rajasthan Election, Congress Manifesto, Jan Ghoshna Patra, Farm Loans, Congress Manifesto Rajasthan, Congress Jan Ghoshna Patra, Sachin Pilot, Rajasthan,
रायपुर—प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जीरम न्यायिक जांच आयोग पर रोक लगाने उच्चन्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।  न्यायालय ने आगामी सुनवाई तक आयोग के कामकाज को लेकर रोक लगाया है। लेकिन योग के गठन के खिलाफ कोई निर्णय नहीं दिया है। अगामी सुनवाई में सरकारी वकील सरकार का पक्ष कोर्ट के सामने पेश करेंगे। हमे पूरा भरोसा है कि न्यायायल जीरम जांच को आगे जारी रखने का आदेश देगा । इसके बाद जीरम का पूरा सच सामने आ जाएगा।
 
           प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अदालत में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने झीरम न्यायिक जांच आयोग के गठन को लेकर वाद दायर किया है। नेता प्रतिपक्ष का जवाब अदालत में दिया जायेगा।  जिस प्रकार से भाजपा जीरम की जांच रोकने का षडयंत्र कर रही है। उससे बड़ा सवाल खड़ा हो रहा कि भाजपा जीरम की जांच क्यों नहीं होने देना चाहती है?
 
          सुशील आनन्द ने कहा कि ऐसा क्या डर है कि जो बार-बार जीरम की जांच में भाजपा के तरफ से अडंगे लगाये जा रहे है। ये कोई पहली बार नहीं हुआ है कि भाजपा ने झीरम घाटी कांड की जांच में बाधा करने का प्रयास किया है।  झीरम घाटी कांड की जांच सबसे अधिक भाजपा के शासन काल में ही हुआ है। सीबीआई की जांच नहीं होने दे रहे थे। एनआईए की जांच को भी रोक दिया था। एसआईटी की जांच नहीं होने देना चाहते थे। अब न्यायिक जांच आयोग की जांच को भी रोकना चाहते है।

              जैसे ही झीरम घाटी कांड की जांच की बात होती है भाजपा के बड़े-बड़े नेता घबराने लगते है। किसी न किसी प्रकार से वे इसकी जांच को रोकने एकजूट हो जाते हैं। कभी बयानबाजी तो कभी आंदोलन करते हैं। कभी कोर्ट की शरण में जाते हैं तो कभी पीआईएल दायर करते हैं। किसी भी प्रकार से भाजपा नेता झीरम घाटी की सम्यक जांच नही होने देना चाहते हैं।
 
            शुक्ला ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक क्या इस बात से डरते हैं कि झीरम घाटी कांड की जांच से ऐसा कोई सच निकलकर आ जायेगा जिससे तत्कालीन भाजपा सरकार के किसी कुत्सित चेहरे पर से नकाब उठा जायेगा? क्या धरमलाल कौशिक इस बात से डरते हैं कि उनके आका तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सरकार की नाकामी, कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को सुरक्षा मुहैया करवाने में बरती गई घोर लापरवाही सामने आ जायेगी? धरमलाल कौशिक किस बात को छुपाना चाहते है। आखिर किसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

       प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि झीरम घाटी में एक ऐसा कांड हुआ जिसमें कांग्रेस नेतृत्व की एक पूरी पीढ़ी को खत्म हो गयी। स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह घटना भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में डॉ. रमन सिंह के राज में हुई। एक दिन गुनाहगारों को सजा जरूर मिलेगी।

सुशील आनंद शुक्ला
अध्यक्ष कांग्रेस संचार विभाग
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी
close