JIO यूजर्स के लिए खुशखबरी,अब 15 दिसंबर तक मिलेगा इस ऑफर का फायदा

Reliance Jio, Jio Money, Jio Money App, My Jio App,

reliance, jio, anil ambani, digital life, indiaनईदिल्ली।Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी है। रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए खास कैशबैक ऑफर पेश किया था। इस ऑफर की आखिरी तारीख 25 नवंबर थी। अब कंपनी ने इसकी तारीख को बढ़ाकर 15 दिसंबर 2017 कर दिया है। मतलब अब 15 दिसंबर तक रिचार्ज कराने वालों को जियो के कैशबैक ऑफर का फायदा मिलेगा। कंपनी इसमें अपने यूजर्स को 399 या इससे ज्यादा के रिचार्ज पर 2,599 रुपए तक का कैशबैक दे रही है। रिचार्ज का यह ऑफर केवल अॉनलाइन रिचार्ज करने पर ही मिलेगा। अगर आप 399 रुपए का रिचार्ज करते हैं तो इस पर 400 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। इसमें आपको 50-50 रुपए के 8 वाउचर मिलेंगे। 399 का रिचार्ज करने के बाद अगले 8 रिचार्ज पर 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। मतलब 399 वाला रिचार्ज 349 रुपए का मिलेगा।

Join WhatsApp Group Join Now

यह चार सौ रुपए के वाउचर जियो ऐप में मिलेंगे, मतलब 400 रुपए जियो ऐप में मिलेंगे। 300 रुपए मोबाइल वॉलेट में और बचे हुए पैसे के शॉपिंग वाउचर मिलेंगे। वहीं अगर आप किसी दूसरे डिजिटल वॉलेट से रिचार्ज करते हैं तो भी कैशबैक मिलेगा। मोबिक्विक से जियो के नए यूजर्स 399 रुपए का रिचार्ज करते वक्त NEWJIO कोड डालेंगे तो 300 रुपए का कैशबैक मिल जाएगा। वहीं पुराने यूजर्स को JIO149 कोड डालना है। पुराने यूजर्स को 149 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

close