JIO लाया Happy New Year Offer, जानें- क्या मिलेगा इस पैक में?

Shri Mi
2 Min Read

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के मुकेश अंबानी की जियो (JIO) ने क्रिसमस के मौके पर शनिवार (25 दिसंबर, 2021) को यूजर्स को तोहफा दिया। दरअसल, जियो के 2,545 रुपए वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को एक नया, सीमित अवधि का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर (HAPPY NEW YEAR OFFER) मिला है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जियो सालाना प्रीपेड प्लान, जो आमतौर पर 336 दिनों की वैधता के साथ आता है, अब 29 दिनों की अतिरिक्त वैधता पा रहा है। यानी जियो का 2,545 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान पूरे 365 दिनों तक चलेगा। यह नए साल के उपलक्ष्य में एक लिमिटेड ऑफर है। साथ ही मौजूदा और नए रिलायंस जियो यूजर्स द्वारा इसका लाभ उठाया जा सकता है। यह प्लान प्रतिदिन 1.5GB हाई-स्पीड डेटा के साथ आता है।

2,545 रुपए वाले प्रीपेड रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, दैनिक 100 एसएमएस, रोजाना 1.5GB हाई-स्पीड डेटा और 336 दिनों की वैधता मिलेगी। यह ऑफर जियो की आधिकारिक वेबसाइट के साथ माई जियो ऐप (MyJio App) पर भी उपलब्ध है।

उपरोक्त लाभों के साथ कंपनी के 2,545 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान यूजर्स को जियो टीवी (JioTV), जियो सिनेमा (JioCinema), जियो सिक्योरिटी (JioSecurity) और जियो क्लाउड (JioCloud) की सदस्यता देता है।जियो का 2,545 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान केवल एक सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है, क्योंकि यह ऑफर दो जनवरी, 2022 को खत्म हो जाएगा। अतिरिक्त वैधता जियो के प्रीपेड रिचार्ज प्लान को लंबी अवधि के रिचार्ज प्लान की तलाश करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए सबसे अच्छे ऑफर में से एक बनाती है।वैसे, इस महीने की शुरुआत में जियो ने अपना अब तक का सबसे सस्ता प्लान भी पेश किया था। एक रुपए वाले रिचार्ज प्लान की वैधता एक दिन है और इसमें 10MB डेटा मिलता है। यह योजना उन यूजर्स के लिए वैल्यू ऑफरिंग मानी जाती है, जो अपनी जरूरत से ज्यादा डेटा नहीं खरीदना चाहते हैं।

दामः 2545
डाटाः 1.5जीबी रोज
कॉलः असीमित (मुफ्त)
एसएमएसः रोजाना 100
वैधताः 336 दिन + 29 दिन अतिरिक्त = 365 दिन
जियो ऐप्स का मुफ्त सब्स्क्रिप्शन

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close