मार्केट में लॉन्च हुआ Jio का सस्ता डिवाइस,इस कंपनी को दे दी टक्कर

Shri Mi
2 Min Read

JioTag: देश की जानी मानी कंपनी रिलाइंस जियों ने अपने नए ट्रैकिंग आइटम JioTag देश के मार्कट में पेश कर दिया है। इसकी कीमत सिर्फ 749 रुपये है। अगर आप इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो इसको कंपनी की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जबकि इसकी सही मूल्य  तकरीबन 2 हजार 199 रुपये है। यहां पर खरीदारी करते समय ग्राहक कैश ऑन डिलीवरी का भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। लेकिन ये ऑप्शन चुनिंदा पिन कोड पर ही मिलता है। वहीं Apple की ट्रैकिंग डिवाइस AirTag की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 3490 रुपये है।

JioTag के फीचर्स के फीचर्स के बारे में जानें तो इसमें यूजर्स को पूरे साल भर के लिए बैटरी का बैकअप मिलता है। इस डिवाइस की सहायता से अपने खोए हुए सामान को आसानी से खोज पाएंगे। इसके साथ ही डबल टैग करने से ये मोबाइल को भी रिंग करने लगेगा।

नया JioTag लोगों को पर्स, चाबी या फिर कोई कनेक्टेड सामान खो जाने पर भी अलर्ट करता है। इसके साथ इसके लिए लोकेशन भी बता देता है। ये ट्रैकिंग डिवाइस 20 मीटर और बहार 50 मीटर की रेंज देता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए प्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट मिलता है।

जानकारी के लिए बता दें इसमें एक कम्यूनिटी फाइंड फीचर भी मिलता है। ये लोगों को आइटम के पिछले ट्रैक किए गए प्लेस के बारे में बताता है। भले ही वह डिस्कनेक्ट हो जाए। यदि JioTag मिस हो जाए तो लोग इसे भी ट्रैक कर सकते हैं।

JioTag को ट्रैक करने के लिए उपयोगकर्ता को जियोथिंग ऐर में रिपोर्ट करना होगा कि उनका डिवाइस कहीं खो गया है। इसके बाद फिर जियो कम्युनिटी फाइंड फीचर इसको खोजने में सहायता करता है। बॉक्स में यूजर्स एडीशनल बैटरी और लैनयार्ड केबल मिलेगा।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close