नेशनल हेल्थ मिशन में निकली बंपर भर्तियां, इस तारीख से पहले करें आवेदन

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) ने पंजाब के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nhm.punjab.gov.in और bfuhs.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिये 779 पदों को भरा जाएगा। लेकिन याद रहे आवेदन की आखिरी तारीख 25 जुलाई 2022 है। आवेदन 12 जुलाई 2022 से मांगे जा रहे है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी – 350 पद
चिकित्सा अधिकारी – 231 पद
फार्मासिस्ट – 109 पद
क्लिनिक सहायक – 109 पद

चयन प्रक्रिया

सबसे पहले 7 अगस्त 2022 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवार को मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

उम्र सीमा

नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता

चिकित्सा अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी जरूरी है, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग (Bsc Nursing ) की डिग्री होना जरुरी है वहीं फार्मासिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए फार्मेसी में डिप्लोमा होना आवश्यक है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close