12वीं पास युवाओं के लिए 1300 से ज्यादा पदों पर भर्ती,इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Shri Mi
2 Min Read

UP Police AO Recruitment 2022: यूपी पुलिस में भर्ती होने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एण्ड प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB) द्वारा निकाली गई असिस्टेंट ऑपरेटर पद पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उम्मीदवार पहले 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे लेकिन अब वह 15 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं कर पाया है, वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें।ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स का मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स और मैथ्स विषयों के साथ इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है।

आयुसीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की आयु 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन के लिए शुल्क के रूप में 400 रुपए देने होंगे। इसका भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिए किया जा सकता है। रिक्त पदों की संख्या 1374 हैं। 12वीं पास युवा इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं।

स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज पर Recruitment Information के लिंक पर जाएं।
स्टेप 3- ONLINE REGISTRATION APPLICATION UP Police Radio Cadre assistant operator Recruitment 2022 के लिंक पर जाएं।
स्टेप 4- Apply Here के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 5- मांगी गई डिटेल्स भरें और रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 6- एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के बाद डॉक्यूमेंटेशन और पीएसटी के आधार पर होगा। इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close